बीएसएनएल का 2020-21 में घाटा घटकर 7,441 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: July 18, 2021 21:47 IST2021-07-18T21:47:11+5:302021-07-18T21:47:11+5:30

BSNL's loss comes down to Rs 7,441 crore in 2020-21 | बीएसएनएल का 2020-21 में घाटा घटकर 7,441 करोड़ रुपये पर

बीएसएनएल का 2020-21 में घाटा घटकर 7,441 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली 18 जुलाई सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल का 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2020-21 में एकाकृत घाटा घटकर 7,441.11 करोड़ रुपये रहा।

बीएसएनएल के अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी का इससे पिछले वित्त वर्ष में घाटा 15,499.58 करोड़ रुपये था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘यह घाटे में कमी मुख्य रूप से 78,569 कर्मचारियों के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने से वेतन में कमी के कारण आयी है।’’

उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की परिचालन आय 1.6 प्रतिशत घटकर 18,595.12 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 18,906.56 करोड़ रुपये थी।

वर्ष के दौरान कंपनी पर बकाया कर्ज बढ कर 27,033.6 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 21,674.74 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSNL's loss comes down to Rs 7,441 crore in 2020-21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे