बीएसएनएल का 2020-21 में घाटा घटकर 7,441 करोड़ रुपये पर
By भाषा | Updated: July 18, 2021 21:47 IST2021-07-18T21:47:11+5:302021-07-18T21:47:11+5:30

बीएसएनएल का 2020-21 में घाटा घटकर 7,441 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली 18 जुलाई सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल का 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2020-21 में एकाकृत घाटा घटकर 7,441.11 करोड़ रुपये रहा।
बीएसएनएल के अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी का इससे पिछले वित्त वर्ष में घाटा 15,499.58 करोड़ रुपये था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘यह घाटे में कमी मुख्य रूप से 78,569 कर्मचारियों के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने से वेतन में कमी के कारण आयी है।’’
उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की परिचालन आय 1.6 प्रतिशत घटकर 18,595.12 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 18,906.56 करोड़ रुपये थी।
वर्ष के दौरान कंपनी पर बकाया कर्ज बढ कर 27,033.6 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 21,674.74 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।