बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 200 लाख करोड़ रुपये के पार
By भाषा | Updated: February 4, 2021 19:52 IST2021-02-04T19:52:32+5:302021-02-04T19:52:32+5:30

बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 200 लाख करोड़ रुपये के पार
नयी दिल्ली, चार फरवरी बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बााजर पूंजीकरण (मार्केट कैप) बृहस्पतिवार को पहली बार ऐतिहासिक 200 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया। बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहने से सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन लगातार बढ़ रहा है, जिससे यह उपलब्धि हासिल हो पाई है।
बीएसई में बृहस्पतिवार को कारोबार बंद होने के समय सूचीबद्ध कंपनियां का बाजार पूंजीरण 2,00,47,191.31 करोड़ रुपये पर था।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 358.54 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 50,614.29 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में लगातार चौथे दिन लाभ दर्ज हुआ।
बीएसई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीषकुमार चौहान ने कहा, ‘‘यह गर्व का विषय है कि 1875 से बीएसई संपत्ति के सृजन में मदद कर रहा है। संपत्ति का सृजन 200 लाख करोड़ रुपये या 2,750 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।’’
चौहान ने कहा, ‘‘यह हर्ष का विषय है कि एक्सचेंज देश के लिए संपत्ति का सृजन करने में आगे है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।