BSE and National Stock Exchange: तारीख नोट कर लें!, 11,17 अप्रैल और 20 मई को कोई कारोबार नहीं होगा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 8, 2024 20:30 IST2024-04-08T20:26:43+5:302024-04-08T20:30:34+5:30
BSE and National Stock Exchange: बीएसई और एनएसई ने सोमवार को कहा कि इक्विटी, शेयर वायदा एवं विकल्प तथा एसएलबी (सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग) यानी प्रतिभूति उधार देने या लेने वाले खंड में कारोबार नहीं होगा।

file photo
BSE and National Stock Exchange: प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में मुंबई में 20 मई को होने वाले आम चुनाव के दिन कोई कारोबार नहीं होगा। दोनों प्रमुख शेयर बाजारों ने उस दिन कारोबारी अवकाश की घोषणा की है। बीएसई और एनएसई ने सोमवार को कहा कि इक्विटी, शेयर वायदा एवं विकल्प तथा एसएलबी (सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग) यानी प्रतिभूति उधार देने या लेने वाले खंड में कारोबार नहीं होगा।
दोनों शेयर बाजारों ने अलग-अलग परिपत्र में कहा कि मुंबई में 20 मई सोमवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीएसई और एनएसई 20 मई को बंद रहेंगे। इसके अलावा, शेयर बाजार ईद-उल-फितर (ईद) और राम नवमी के अवसर पर क्रमश: 11 अप्रैल और 17 अप्रैल को बंद रहेंगे। इसके साथ एक मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर कारोबारी अवकाश रहेगा।