बीएसई का 2021-22 में 60 छोटी कंपनियां को सूचीबद्ध करने का लक्ष्य

By भाषा | Updated: August 10, 2021 23:57 IST2021-08-10T23:57:10+5:302021-08-10T23:57:10+5:30

BSE aims to list 60 small companies in 2021-22 | बीएसई का 2021-22 में 60 छोटी कंपनियां को सूचीबद्ध करने का लक्ष्य

बीएसई का 2021-22 में 60 छोटी कंपनियां को सूचीबद्ध करने का लक्ष्य

कोलकाता, 10 अगस्त बंबई शेयर बाजार कारोबार में मौजूदा तेजी और पात्रता मानदंड में ढील के साथ इस साल अपने एसएमई (लघु एवं मझोले उद्यम) मंच पर करीब 60 कंपनियों की सूचीबद्धता का लक्ष्य लेकर चल रहा है।

बीएसई के एसएमई मंच के प्रमुख अजय ठाकुर ने कहा कि लाभ के ‘रिकॉर्ड’ मानदंड मामले में एक वर्ष कम कर दिया गया है। इससे प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्धता में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

उन्होंने कहा कि एसएमई को पूंजी बाजार में लाना आसान नहीं है, लेकिन कोलकाता स्थित मर्चेंट बैंकर ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड पूर्वी तथा अन्य क्षेत्रों की छोटी कंपनियों को उनके मूल्य को बाजार में आंकने और धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

ठाकुर ने ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज की सूचीबद्धता समारोह के दौरान अलग से बातचीत में पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि इस साल 60 कंपनियां सूचीबद्ध होंगी। इसमें से 50 पहले ही दस्तावेज जमा कर चुकी हैं। सालाना औसतन 30 से 40 कंपनियां सूचीबद्ध होती थी। लेकिन इस बार संख्या अधिक है। ग्रेटेक्स समेत इस मंच पर फिलहाल 343 कंपनियां हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSE aims to list 60 small companies in 2021-22

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे