विदेशों में तेजी, स्थानीय मांग बढ़ने तेल तिलहन कीमतों में सुधार

By भाषा | Updated: March 19, 2021 21:36 IST2021-03-19T21:36:51+5:302021-03-19T21:36:51+5:30

Booming overseas, local demand increases, oil oilseeds prices improve | विदेशों में तेजी, स्थानीय मांग बढ़ने तेल तिलहन कीमतों में सुधार

विदेशों में तेजी, स्थानीय मांग बढ़ने तेल तिलहन कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, 19 मार्च विदेशों में खाद्य तेलों में तेजी तथा घरेलू मांग बढ़ने के कारण स्थानीय तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को तेल तिलहन कीमतों में सुधार का रुख रहा। अर्जेंटीना में सोवाबीन तेल उद्योग में श्रमिक अशांति का बाजार धारणा पर असर बताया गया।

सबसे सस्ता और मिलावट मुक्त होने तेल सरसों की अच्छी मांग है । इसके अलावा सरसों की नयी फसल के तेल में हरापन होने की वजह से सरसों तेल के रिफाइंड बनाने पर भी जोर है। सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल और दाना के भाव पूर्ववत रहे।

वैश्विक स्तर पर हल्के तेलों में सोयाबीन की मांग के समर्थन से सोयाबीन तेल और दाना की कीमतों में सुधार देखने को मिला। सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में दो प्रतिशत की गिरावट रही जबकि शिकागो एक्सचेंज में एक प्रतिशत की तेजी थी। अर्जेन्टीना में सोयाबीन पेराई करने वाले मजदूरों की हड़ताल की वजह से पेराई का काम प्रभावित हुआ जिससे कीमतों में और तेजी आई।

बाजार सूत्रों का कहना है कि पामोलीन तेल की मांग बनी हुई है। कारोबारिये जरुरत के हिसाब से पामोलीन तेल उठा रहे हैं और स्टॉक बनाने की कोशिश से बच रहे हैं। जिसकी वजह से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में भी सुधार आया।

अखिल भरतीय बिनौला संघ के सदस्य सुधीर अग्रवाल ने कहा कि कपास फसल की कमी की वजह से बहुत जल्द ही बिनौला पेराई का काम काफी कम हो जायेगा। मंडी में पहले ही इसकी आवक कम हो रही है जिसकी वजह से बिनौला तेल कीमतों में सुधार देखने को मिला।

उन्होंने कहा कि मक्का खल की भी निर्यात मांग बढ़ने से इसकी कीमतों में सुधार आया। इसमें वसा की अधिक मात्रा पाये जाने से इसे दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए उपयुक्त पोसाहार माना जाता है।

सूत्रों का मानना है कि तेल- तिलहन के मामले में आत्मनिभर्र होने और किसानों को तिलहन फसल के लिये प्रोत्साहित करने के लिए जरूरी है कि विदेशी बाजारों की घटबढ़ से घरेलू बाजार की रक्षा की जाये और स्वयं के उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जाये।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 5,900 - 5,950 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 6,245 - 6,310 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,300 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,465- 2,525 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,035 -2,125 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,165 - 2,280 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 14,000 - 17,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,600 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,250 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,430 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,300 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,500 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,100 रुपये।

पामोलिन कांडला 12,100 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 5,670 - 5,700 रुपये: सोयाबीन लूज 5,510- 5,560 रुपये

मक्का खल 3,585 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Booming overseas, local demand increases, oil oilseeds prices improve

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे