ब्लैकस्टोन ने 1.87 अरब डॉलर में वीएफएस ग्लोबल में 75% हिस्सेदारी हासिल की

By भाषा | Updated: October 7, 2021 23:42 IST2021-10-07T23:42:01+5:302021-10-07T23:42:01+5:30

Blackstone acquires 75% stake in VFS Global for $1.87 billion | ब्लैकस्टोन ने 1.87 अरब डॉलर में वीएफएस ग्लोबल में 75% हिस्सेदारी हासिल की

ब्लैकस्टोन ने 1.87 अरब डॉलर में वीएफएस ग्लोबल में 75% हिस्सेदारी हासिल की

मुंबई, सात अक्टूबर अमेरिका की प्रमुख निजी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन, वीएफएस ग्लोबल में 1.87 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 13,975 करोड़ रुपये) में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद रही है।

इस सौदे में वीजा सेवा फर्म का मूल्यांकन 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर किया गया है।

ब्लैकस्टोन यह 75 प्रतिशत हिस्सेदारी ईक्यूटी प्राइवेट इक्विटी, कुओनी एंड ह्यूजेंटोब्लर फाउंडेशन से खरीद रही है।

ईक्यूटी अपनी बहुसंख्यक हिस्सेदारी बेच रही है, और फाउंडेशन अपनी हिस्सेदारी का एक अंश बेच रहा है। दोनों संयुक्त रूप से मुंबई में शुरू हुई इस कंपनी में परोक्ष रूप से 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बरकरार रखेंगे।

वीएसएफ की स्थापना 2001 में लक्जरी स्विस यात्रा समूह कुओनी ने मुंबई में की थी। बाद में कंपनी के मुख्यालय को ज्यूरिख और दुबई में स्थानांतरित कर दिया, और कंपनी अब 147 देशों में काम करती है।

ब्लैकस्टोन कैपिटल पार्टनर्स द्वारा प्रबंधित फंड ने वीएफएस ग्लोबल में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बृहस्पतिवार को ईक्यूटी प्राइवेट इक्विटी (ईक्यूटी 7 फंड) और कुओनी एंड ह्यूजेंटोब्लर फाउंडेशन के साथ एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Blackstone acquires 75% stake in VFS Global for $1.87 billion

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे