ब्लैकस्टोन ने एम्बेसी इंडस्ट्रियल पार्क्स का वारबर्ग पिंकस-एम्बेसी गुप से अधिग्रहण किया

By भाषा | Updated: May 10, 2021 23:23 IST2021-05-10T23:23:04+5:302021-05-10T23:23:04+5:30

Blackstone acquired Embassy Industrial Parks from the Warburg Pincus-Embassy Group | ब्लैकस्टोन ने एम्बेसी इंडस्ट्रियल पार्क्स का वारबर्ग पिंकस-एम्बेसी गुप से अधिग्रहण किया

ब्लैकस्टोन ने एम्बेसी इंडस्ट्रियल पार्क्स का वारबर्ग पिंकस-एम्बेसी गुप से अधिग्रहण किया

नयी दिल्ली दस मई वैश्विक निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन ने सोमवार को वारबर्ग पिंकस और रियल एस्टेट कंपनी एम्बेसी समूह के संयुक्त उद्यम एम्बेसी इंडस्ट्रियल पार्क के अधिग्रहण की घोषणा की।

एम्बेसी समूह और ब्लैकस्टोन कंपनी ने सौदे की कीमत नहीं बतायी है।

वर्ष 2015 में एम्बेसी समूह ने औद्योगिक पार्कों के विकास के कारोबार के लिए निजी स्तर पर शेयर पूंजी लगाने का कारोबार करने वाली वैश्विक कंपनी वारबर्ग पिंकस के साथ यह संयुक्त उद्यम बनाया था। एम्बेसी औद्योगिक पार्क में वारबर्ग पिंकस की 70 फीसदी और एम्बेसी समूह की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सूत्रों ने पिछले महीने ही संकेत दिए थे कि एम्बेसी समूह अपने भंडारण-गृह और औद्योगिक पार्क बेचने के लिए ब्लैकस्टोन कंपनी के साथ बात चीत में काफी आगे बढ़ चुका है। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध ब्लैकस्टोन ने एक बयान में कहा कि उसने, एम्बसी समूह से औद्योगिक पार्क का अधिग्रहण कर लिया है।

एम्बसी औद्योगिक पार्क के पास शहरों के समीप 1.60 करोड़ वर्ग फुट की आधुनिक ग्रेड ए लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग संपत्तियां हैं।

ब्लैकस्टोन के रियल एस्टेट इंडिया एक्यूजिशंस के प्रमुख आशीष मेहता ने कहा, ‘‘ हमारा मानना है कि ई-कॉमर्स की तरफ झुकाव शहर के केंद्रों के पास लॉजिस्टिक्स की मांग को बढ़ाएगा।’’ ब्लैकस्टोन देश के सबसे बड़े वैश्विक निवेशकों में से एक है और रियल एस्टेट निवेश में एक प्रमुख वैश्विक कंपनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Blackstone acquired Embassy Industrial Parks from the Warburg Pincus-Embassy Group

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे