बिड़लासॉफ्ट का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 32.6 प्रतिशत बढ़कर 96.3 करोड़ रुपये
By भाषा | Updated: February 6, 2021 17:48 IST2021-02-06T17:48:24+5:302021-02-06T17:48:24+5:30

बिड़लासॉफ्ट का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 32.6 प्रतिशत बढ़कर 96.3 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, छह फरवरी बिड़लासॉफ्ट का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 32.6 प्रतिशत बढ़कर 96.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। 2.4 अरब डॉलर के सीके बिड़ला समूह की कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में आईटी सेवा कंपनी ने 72.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 5.7 प्रतिशत बढ़कर 880.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 833.2 करोड़ रुपये रही थी।
बिड़लासॉफ्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कपूर ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी का ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (ईबीआईटीडीए) पूर्व की आय का मार्जिन 15 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यह हमारी योजना से पहले हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।