बॉयोलॉजिकल ई लिमिटेड का कोविड-19 का टीका नवंबर अंत तक आने की उम्मीद

By भाषा | Updated: October 25, 2021 16:34 IST2021-10-25T16:34:43+5:302021-10-25T16:34:43+5:30

Biological E Ltd's Kovid-19 vaccine expected to arrive by November end | बॉयोलॉजिकल ई लिमिटेड का कोविड-19 का टीका नवंबर अंत तक आने की उम्मीद

बॉयोलॉजिकल ई लिमिटेड का कोविड-19 का टीका नवंबर अंत तक आने की उम्मीद

हैदराबाद, 26 अक्टूबर जैव प्रौद्योगिकी एवं जैव औषधि कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (बीई) नवंबर के अंत तक अपना कोविड-19 का टीका ‘कॉर्बेवैक्स’ पेश कर सकती है। कंपनी 10 करोड़ खुराकों के साथ इस टीके को उतारने की तैयारी कर रही है।

हैदराबाद की कंपनी बीई की प्रबंध निदेशक महिमा दातला ने यह जानकारी दी।

उन्होंने अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम (डीएफसी) के साथ एक वित्तपोषण समझौते पर हस्ताक्षर करने के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विनिर्मित खुराक को इस समय नियामकीय परीक्षण के लिए हिमाचल प्रदेश के कसौली में स्थित केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (सीडीएल) भेजा जा रहा है।

दातला ने कहा, "कॉर्बेवैक्स का तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है। हमें नवंबर के अंत तक सभी अध्ययनों को पूरा करने की उम्मीद है और उसी समय हम लाइसेंस (दवा नियामक से) मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। बच्चों के टीके के लिए लाइसेंस इसके एक महीने बाद मिल जाना चाहिए। बच्चों के टीके को लेकर भी उनके बीच अध्ययन चल रहा है।"

कोविड-19 टीके की विनिर्माण क्षमता के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘बीई के पास सालाना कॉर्बेवैक्स की एक अरब खुराक बनाने की क्षमता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biological E Ltd's Kovid-19 vaccine expected to arrive by November end

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे