बायोकॉन का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 35 प्रतिशत घटा

By भाषा | Updated: July 23, 2021 13:54 IST2021-07-23T13:54:08+5:302021-07-23T13:54:08+5:30

Biocon net profit down 35% in Q1 | बायोकॉन का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 35 प्रतिशत घटा

बायोकॉन का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 35 प्रतिशत घटा

नयी दिल्ली, 23 जुलाई जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन ने बताया कि 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका संचयी शुद्ध लाभ 35.39 प्रतिशत घटकर 108.4 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी ने बताया कि शुद्ध लाभ में यह कमी सहयोगी स्टार्टअप इकाई बिकारा थेरेप्यूटिक्स इंक में नुकसान के चलते हुई।

बायोकॉन ने गुरुवार को देर रात शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 167.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की संचयी आय 1,807.8 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,712.1 करोड़ रुपये थी।

बायोकॉन की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार-शॉ ने कहा कोरोना महामारी के चलते परिचालन प्रभावित होने और बिकारा थेरेप्यूटिक्स में हुए नुकसान के चलते शुद्ध लाभ में कमी हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biocon net profit down 35% in Q1

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे