Bihar Budget: दो लाख 37 हजार 691.19 करोड़ रुपये का बजट पेश, कोई नया कर नहीं, जानें मुख्य बातें

By एस पी सिन्हा | Published: February 28, 2022 04:55 PM2022-02-28T16:55:48+5:302022-02-28T16:57:47+5:30

Bihar Budget: शिक्षा के लिए 39 हजार 191 करोड़ की राशि दी गई है, जबकि स्वास्थ्य के लिए 16 हजार 134 करोड़ और कृषि एवं आधार भूत संरचना के लिए 29 हजार 749 करोड़ दिया गया है.

Bihar Budget 2022-23 deputy cm tar kishore prasad Two lakh 37 thousand 691-19 crore presented no new tax main things | Bihar Budget: दो लाख 37 हजार 691.19 करोड़ रुपये का बजट पेश, कोई नया कर नहीं, जानें मुख्य बातें

स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि में निवेश, कृषि, ग्रामीण शहरी आधारभूत संरचना का विकास और विभिन्न वर्गों का विकास हैं.

Highlightsपिछली बार की तुलना में 8.88 प्रतिशत ज्यादा का है. बजट में किसी प्रकार का कर नहीं लगाया गया है.कोरोना के बावजूद बिहार का आर्थिक विकास में वृद्धि दर ज्‍यादा रही है.

Bihar Budget: बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आज 2022-23 के लिए 2 लाख 37 हजार 691.19 करोड़ रुपये का बजट बिहार विधानमंडल में पेश किया. पिछले वर्ष यानी 2020-21 का बजट 2 लाख 18 हजार करोड़ रुपये का था.

 

इस तरह से पिछली बार की तुलना में 8.88 प्रतिशत ज्यादा का है. बजट में किसी प्रकार का कर नहीं लगाया गया है. बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के बावजूद बिहार का आर्थिक विकास में वृद्धि दर ज्‍यादा रही है. वित्त मंत्री ने इस साल बजट को छह सूत्रों में बांटा है. ये सूत्र- स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि में निवेश, कृषि, ग्रामीण शहरी आधारभूत संरचना का विकास और विभिन्न वर्गों का विकास हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इस दौरान उन्‍होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व. अटल बिहारी वाजपेयी की कविता गीत नया गाता हूं.. सुनाई. उन्होंने कहा कि योजना और गैर-योजना यानी दोनों मदों में वृद्धि होगी. चालू वित्तीय वर्ष में योजना मद में एक लाख करोड़ रुपये के खर्च का प्रविधान था.

राज्य का राजकोषीय घाटा 3.5 प्रतिशत तक सीमित रखने का लक्ष्य है. तारकिशोर प्रसाद ने कौटिल्य के अर्थशास्त्र के एक संस्कृत श्लोक से शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कविता- यूं ही नहीं मिलती राही को मंजिल एक जुनून सा दिल में जगाना होता है. पूछा चिड़िया से… कैसे बना आशियाना? बोली-भरनी पडती है, बार-बार उड़ान भरना पड़ता है, तिनका-तिनका उठाना होता है. 

उन्होंने बताया कि शिक्षा के लिए 39 हजार 191 करोड़ की राशि दी गई है. जबकि स्वास्थ्य के लिए 16 हजार 134 करोड़. कृषि एवं आधार भूत संरचना के लिए 29 हजार 749 करोड़. समाज कल्याण के लिए 12 हजार 375 करोड़. हर घर नल का जल के लिए 1.10 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा वर्ष में राज्य का जीडीपी 9.8 प्रतिशत होने का अनुमान है.

वहीं, वित्तीय वर्ष 22-23 में राजकोषीय घाटा 25885 करोड़ अनुमानित है. वित्त मंत्री ने बताया कि राज्य में अबतक 800 करोड़ का निवेश किया गया है. महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए 1, 23, 757 लाख आवंटित किए गए हैं. वित्तीय वर्ष 2022-23 में क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 700 करोड़ आवंटित किए गए हैं.

अपने ने 45 मिनट के बजट भाषण में उन्होंने बताया कि योजनाओं के अनुश्रवण के लिए पोर्टल बनाया जाएगा. हरित कार्यालय की तरफ बढ़ चले हैं यानी कार्यालयों में पेपरलेस काम को प्राथमिकता देना भी सरकार का उद्देश्य होगा. साथ ही कॉमन डेटाबेस बेस तैयार करने का निर्णय लिया गया है. 

वित्त मंत्री ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. विश्व अर्थव्यवस्था में तीन फीसदी की कमी आई है. वहीं बिहार की अर्थव्यवस्था 2.5 प्रतिशत बढ़ी है. उन्होंने कहा कि 2022-23 में विकास दर 7.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है. इस साल देश भर में बिहार सबसे ज्यादा आर्थिक वृद्धि दर प्राप्त करने वाला राज्य रहा.

राज्य में 8 करोड से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया. केंद्र ने ऋण लेने की सीमा में बढ़ोतरी की है. एससी-एसटी को योजनाओं का लाभ दिया. राज्य में सकल घरेलू विकास वृद्धिदर 9.8 प्रतिशत होने का अनुमान है. जबकि निर्धारित राजकोषिय घाटे का भी पालन किया गया है. राज्य का चतुर्दिक विकास किया जा रहा है. इस वर्ष विकास देश में सबसे अधिक वृद्धि दर प्राप्त किया.

Web Title: Bihar Budget 2022-23 deputy cm tar kishore prasad Two lakh 37 thousand 691-19 crore presented no new tax main things

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे