आठ तेल एवं गैस ब्लॉक के लिए बोलियां आमंत्रित

By भाषा | Updated: December 17, 2021 17:21 IST2021-12-17T17:21:13+5:302021-12-17T17:21:13+5:30

Bids invited for eight oil and gas blocks | आठ तेल एवं गैस ब्लॉक के लिए बोलियां आमंत्रित

आठ तेल एवं गैस ब्लॉक के लिए बोलियां आमंत्रित

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर भारत ने घरेलू तेल एवं गैस उत्पादन बढ़ाने के लिए नए दौर की नीलामी में आठ तेल एवं गैस ब्लॉक के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं।

हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) ने शुक्रवार को कहा कि इन आठ ब्लॉक के लिए बोलियां 15 फरवरी 2022 तक लगाई जा सकती हैं। इनमें से तीन ब्लॉक असम में स्थित हैं।

डीजीएच के मुताबिक जिन आठ ब्लॉक के लिए बोलियां आमंत्रित की गई हैं वे पांच राज्यों की छह अवसादी बेसिन में स्थित हैं। इनमें से पांच ब्लॉक जमीनी इलाके में हैं जबकि दो ब्लॉक हल्के पानी वाले और एक ब्लॉक गहरे जल क्षेत्र में स्थित हैं।

बोलियों के लिए रखे गए तीन ब्लॉक असम में स्थित हैं जबकि एक ब्लॉक राजस्थान, एक सतपुड़ा बेसिन, दो ब्लॉक गुजरात तट के पास खंभात की खाड़ी और एक ब्लॉक कावेरी बेसिन में मौजूद हैं।

तेल एवं गैस ब्लॉक के लिए नीलामी के पिछले दौर में सिर्फ तीन बोलियां ही लगाई गई थीं। गत छह अक्टूबर को बंद हो गई नीलामी प्रक्रिया में 21 तेल-गैस ब्लॉक की पेशकश की गई थी। इनमें से 18 ब्लॉक के लिए सिर्फ एक ही बोली लगी।

सरकार को उम्मीद है कि नए तेल एवं गैस ब्लॉक के विकास एवं उत्खनन से घरेलू उत्पादन बढ़ेगा और आयात पर निर्भरता कम होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bids invited for eight oil and gas blocks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे