भेल ने रिकॉर्ड समय में मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र की आपूर्ति की
By भाषा | Updated: July 5, 2021 12:35 IST2021-07-05T12:35:10+5:302021-07-05T12:35:10+5:30

भेल ने रिकॉर्ड समय में मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र की आपूर्ति की
नयी दिल्ली, पांच जुलाई सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने हैदराबाद स्थित एसएलजी हॉस्पिटल को रिकॉर्ड समय में मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र की आपूर्ति की।
भेल ने एक बयान में कहा कि अप्रैल की दूसरी छमाही में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से पैदा हुई गंभीर स्थिति के चलते भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने एक बार फिर मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्रों का विनिर्माण शुरू किया है।
कंपनी ने बताया कि सीएसआईआर-आईआईपी की तकनीक का इस्तेमाल करते हुए मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र का विनिर्माण किया जा रहा है और एसएलजी अस्पताल से ऑर्डर मिलने के 35 दिनों से कम समय में इसकी आपूर्ति कर दी गई, जो एक रिकॉर्ड है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।