लाइव न्यूज़ :

भार्गव, श्रीनिवासन का वाहन उद्योग को गति देने के लिये ठोस कदम उठाने का आह्वान

By भाषा | Updated: August 25, 2021 19:57 IST

Open in App

वाहन कंपनी मारुति सुजुकी के आर सी भार्गव और टीवीएस मोटर के वेणु श्रीनिवासन ने बुधवार को सरकारी अधिकारियों को बयानवीर बताते हुए उनकी आलोचना की। दोनों दिग्गजों ने कहा कि सरकारी अधिकारी केवल बयान देने में आगे रहते हैं, पिछले कुछ सालों से वाहन क्षेत्र की वृद्धि में गिरावट को पलटने के लिये उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। वाहन उद्योग संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (सियाम) के 61वें सालाना सम्मेलन को संबोधित करते हुए क्षेत्र के दिग्गजों ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि क्या देश के विकास में वाहन उद्योग के योगदान को मान्यता दी जा रही है। उन्होंने अफसोस जताया कि क्या कार को अभी भी शान-शौकत की चीज माना जा रहा है जिसका उपयोग केवल अमीर ही कर सकते हैं। वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन भार्गव ने कहा, ‘‘हम ऐसी स्थिति से गुजर रहे हैं, जहां उद्योग में लंबे समय से गिरावट जारी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वाहन उद्योग के महत्व के बारे में कई सारे बयान दिये जाते रहे हैं। लेकिन उद्योग में गिरावट की स्थिति पलटने के लिये ठोस कदम की बात की जाए, तो जमीन पर कुछ नहीं दिखता।’’ इससे पहले, दिन में वाहन उद्योग की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए नीति आयोग के सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) अमिताभ कांत ने कहा, ‘‘भारत के लिये वाहन क्षेत्र के बिना लंबी अवधि तक उच्च वृद्धि हासिल करना असंभव है। भारत की वृद्धि में इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है।’’ उन्होंने कहा कि वाहन क्षेत्र में बदलाव अपरिहार्य है और अब हम इलेक्ट्रिक परिवहन व्यवस्था की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में भारत को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अगुवा बनाने के लिए बदलाव लाने का काम वाहन उद्योग को करना है। भार्गव ने कहा, ‘‘अतिरिक्त बिक्री के संदर्भ में बातों से कुछ नहीं होता। आपको इसे हकीकत रूप देने के लिये ठोस कदम उठाने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि उच्च कर ढांचा, नये उत्सर्जन मानकों तथा सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिये अतिरिक्त लागत आयेगी। इससे वाहनों की कीमतें बढ़ेंगी और फलत: यह ग्राहकों की जेब से बाहर होगा।’’ टीवीएस मोटर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक वेणु श्रीनिवासन ने भी कहा कि देश में दो-पहिया वाहन परिवहन का एक बुनियादी साधन है। इस पर 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी (माल एवं सेवा कर) लिया जा रहा है। कर की यह दर सबसे ऊंची और विलासिता की वस्तुओं पर लगने वाले जीएसटी के बराबर है। उन्होंने कहा कि भारतीय वाहन उद्योग प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से तीन करोड़ लोगों को रोजगार दे रहा है। उद्योग अब आयात और एसेंबल की जगह देश में ही डिजाइन और विनिर्माण कर रहा है। डिजाइन संबंधित ढांचागत सुविधाओं में घरेलू और बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने काफी निवेश किया है। वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘...लेकिन क्या हमें मान्यता मिल रही है? क्या वाहन उद्योग रोजगार, आय और विदेशी मुद्रा के क्षेत्र में जो योगदान दे रहा है, उसके लिये उसे पहचान मिल रही है?’’ उद्योग जगत के विचारों का जवाब देते हुए राजस्व सचिव तरूण बजाज ने कहा कि वाहन कंपनियों को इस बात का गहराई से विश्लेषण करना चाहिए कि कारों की बिक्री क्यों नहीं बढ़ रही। जबकि लोगों की आय बढ़ रही है। उन्होंने उद्योग से बदलती प्रौद्योगिकी के साथ चलने को कहा। भार्गव ने कहा कि वाहन उद्योग के विकास का कारण इस देश के लोग हैं, जिनकी अपनी कार लेने की आकांक्षा है। क्षेत्र के विकास का कारण कोई नीतिगत कदम नहीं है। उन्होंने कहा कि वह बिजली से चलने वाले वाहनों को लेकर कांत की बातों का पूरा समर्थन करते हैं। ‘‘मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि हमें ईवी की ओर बढ़ना है। लेकिन इसके पीछे सवाल ईवी के सस्ता होने का है ...।’’ भार्गव ने कहा कि अगर वाहन उद्योग को अर्थव्यवस्था तथा विनिर्माण क्षेत्र को गति देना है, देश में कारों की संख्या प्रति 1,000 व्यक्ति पर 200 होनी चाहिए जो अभी 25 या 30 है। इसके लिये हर साल लाखों कार के विनिर्माण की जरूरत होगी।भार्गव ने कहा, ‘‘हमने केंद्रीकृत योजना प्रणाली में ग्राहकों का ध्यान कभी नहीं रखा क्योंकि वे मायने नहीं रखते...हम अभी भी योजना बनाते समय यह नहीं सोचते कि ग्राहक उत्पाद खरीने की स्थिति में होगा या नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतमारुति की ये गाड़ी 1 लाख से ज्यादा सस्ती हुई, GST घटते ही सस्ती हुई ये 5 कारें...

कारोबारGST New Rate: कार दाम 46,400 से 1.29 लाख रुपये की कमी, मारुति सुजुकी ने त्योहार पर दिया तोहफा

भारतमारुति सुजुकी ने लॉन्च की Victoris SUV, जानें फीचर्स और डीटेल्स...

कारोबारजो गुजरात से यूरोप और जापान सहित 100 से ज़्यादा देशों में निर्यात

कारोबारMaruti Suzuki To Hike Car Prices 2025: 5 दिन बाकी, 8 अप्रैल से लगेगा झटका, मारुति सुजुकी इंडिया ने कीमतों में 2,500-62,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की?

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी