भारतपे ने टाइगर ग्लोबल की अगुवाई में 37 करोड़ डॉलर जुटाए, मूल्यांकन 2.85 अरब डॉलर

By भाषा | Published: August 4, 2021 11:43 AM2021-08-04T11:43:45+5:302021-08-04T11:43:45+5:30

BharatPe raises $ 370 million led by Tiger Global, valuation of $2.85 billion | भारतपे ने टाइगर ग्लोबल की अगुवाई में 37 करोड़ डॉलर जुटाए, मूल्यांकन 2.85 अरब डॉलर

भारतपे ने टाइगर ग्लोबल की अगुवाई में 37 करोड़ डॉलर जुटाए, मूल्यांकन 2.85 अरब डॉलर

नयी दिल्ली, चार अगस्त भारतपे ने बुधवार को कहा कि उसने टाइगर ग्लोबल की अगुवाई में 37 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 2,745 करोड़ रुपये) जुटाए हैं और वित्त पोषण के इस ताजा दौर में उसका मूल्यांकन 2.85 अरब डॉलर किया गया।

मर्चेंट पेमेंट और ऋण सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी ने एक बयान में कहा कि श्रृंखला ई दौर में दो करोड़ डॉलर का द्वितीयक घटक शामिल है।

बयान में कहा गया कि द्वितीयक घटक में कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना (ईएसओपी) रखने वाले कर्मचारियों को पूरी नकदी दी गई है।

भारतपे ने बताया कि वित्त पोषण के इस दौर में टाइगर ग्लोबल के साथ ही ड्रैगनियर इन्वेस्टमेंट ग्रुप और स्टीडफास्ट कैपिटल ने भी भागीदारी की।

कंपनी के सात मौजूदा संस्थागत निवेशकों में से पांच ने इस दौर में भाग लिया।

भारतपे के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर को कंपनी का प्रबंध निदेशक और सुहैल समीर को सीईओ नियुक्त किया गया।

ग्रोवर ने कहा कि भारतपे ऋण कारोबार पर मुख्य ध्यान बनाए रखेगा और इस खंड में छोटे कारोबारी हमारे मुख्य ग्राहक होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BharatPe raises $ 370 million led by Tiger Global, valuation of $2.85 billion

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे