BharatPe-Ashneer Grover: भारतपे और अशनीर ग्रोवर की राह अलग-अलग?, कंपनी से नहीं जुड़ेंगे और न ही कोई शेयर...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 30, 2024 11:27 IST2024-09-30T11:25:36+5:302024-09-30T11:27:25+5:30

BharatPe-Ashneer Grover: भारतपे अपने व्यापारियों और ग्राहकों को उद्योग-अग्रणी समाधान प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगा...

BharatPe and Ashneer Grover part ways not join company nor will any shares former co-founder associated any capacity | BharatPe-Ashneer Grover: भारतपे और अशनीर ग्रोवर की राह अलग-अलग?, कंपनी से नहीं जुड़ेंगे और न ही कोई शेयर...

file photo

HighlightsBharatPe-Ashneer Grover: मार्च 2022 में कंपनी के निदेशक मंडल ने भारतपे के प्रबंध निदेशक के पद से हटा दिया गया था। BharatPe-Ashneer Grover: शेष शेयरों का प्रबंधन पारिवारिक न्यास द्वारा किया जाएगा। BharatPe-Ashneer Grover: कंपनी के लाभ के लिए ‘रेसिलिएंट ग्रोथ ट्रस्ट’ को हस्तांतरित कर दिए जाएंगे।BharatPe-Ashneer Grover:

BharatPe-Ashneer Grover: वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी भारतपे ने सोमवार को कहा कि उसके पूर्व सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर किसी भी रूप में कंपनी से नहीं जुड़ेंगे और न ही उनके पास कंपनी के कोई शेयर होंगे। ग्रोवर को मार्च 2022 में कंपनी के निदेशक मंडल ने भारतपे के प्रबंध निदेशक के पद से हटा दिया गया था। तब से, दोनों पक्ष लगातार कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे। भारतपे ने बयान में कहा, ‘‘ भारतपे ने अपने पूर्व सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर के साथ एक निश्चित समझौता किया है। समझौते के तहत ग्रोवर किसी भी क्षमता में भारतपे से नहीं जुड़ेंगे और न ही उनके पास कंपनी के कोई शेयर होंगे।’’

समझौते के बाद, ग्रोवर के कुछ शेयर कंपनी के लाभ के लिए ‘रेसिलिएंट ग्रोथ ट्रस्ट’ को हस्तांतरित कर दिए जाएंगे और उनके शेष शेयरों का प्रबंधन उनके पारिवारिक न्यास द्वारा किया जाएगा। बयान में कहा गया, ‘‘ दोनों पक्षों ने दायर मामलों को आगे न बढ़ाने का फैसला किया है। हम ग्रोवर को शुभकामनाएं देते हैं। भारतपे अपने व्यापारियों और ग्राहकों को उद्योग-अग्रणी समाधान प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगा...’’

Web Title: BharatPe and Ashneer Grover part ways not join company nor will any shares former co-founder associated any capacity

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे