बंगाल सरकार छोटे बुनकरों को धागा उपलब्ध कराएगी

By भाषा | Updated: September 21, 2021 19:23 IST2021-09-21T19:23:29+5:302021-09-21T19:23:29+5:30

Bengal government will provide yarn to small weavers | बंगाल सरकार छोटे बुनकरों को धागा उपलब्ध कराएगी

बंगाल सरकार छोटे बुनकरों को धागा उपलब्ध कराएगी

कोलकाता, 21 सितंबर पश्चिम बंगाल सरकार छोटे और सीमांत बुनकरों को सस्ती कीमत पर धागा बेचने को लेकर पूर्व बर्धमान और कूच बिहार जिलों में दो केंद्र बना रही है। इस पहल का उद्देश्य छोटे स्तर पर काम करने वाले बुनकरों के काम-धंधे को व्यावहारिक बनाना है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उसने कहा कि यह पहल कच्चे माल की खरीद प्रक्रिया में बिचौलियों को बाहर करने के लिये सीधे हस्तक्षेप की सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) और कपड़ा विभाग की रणनीति का हिस्सा है। बुनकरों के लाभ के लिहाज से धागे की कीमत महत्वपूर्ण है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कच्चे माल की लागत को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार के तय कीमतों पर दो केंद्रों से बुनकरों को धागे वितरित किए जाएंगे। इससे उन्हें प्रतिस्पर्धी बने रहने में मदद मिलेगी।’’

उसने कहा कि पूर्व बर्धमान में पूर्वस्थली परियोजा पर काम काफी आगे बढ़ चुका है।

अधिकारी के अनुसार, ‘‘ये केंद्र अगर सफल रहें, तो सरकार भविष्य में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर ऐसे आठ और केंद्र खोल सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal government will provide yarn to small weavers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे