लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र सरकार के धीमे सर्वर का असर 'माझी लड़की बहना योजना' पर पड़ा, महिलाएं हुईं परेशान

By आकाश चौरसिया | Updated: August 26, 2024 11:53 IST

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'माझी लड़की बहना' के अंतर्गत आने वाली महिलाओं को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। एक महिला ने तो बताया कि उसके डॉक्यूमेंट पिछले 2 महीने से दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड नहीं हुए।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र सरकार का सर्वर काफी धीमे है, जिस कारण महिलाएं काफी परेशान हैंशिंदे सरकार की योजना 'माझी लड़की बहना' के लिए महिलाओं के डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं हो रहेइस पर एक महिला ने बताया कि उनके डॉक्यूमेंट पिछले 2 महीने से डाउनलोड नहीं हुए

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम 'माझी लड़की बहना योजना' को लेकर काफी अच्छा माहौल है, क्योंकि इस स्कीम के जरिए 2.5 लाख सालाना कमाने वाले परिवार की महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपए की आर्थिक मदद सरकार कर रही है। इस बीच कई महिलाओं के खाते में दो महीने की छोटी धनराशि 3,000 रुपए एक बार में एक साथ उन्हें मिली है। 

हालांकि, कई महिलाएं इस क्रम में अपने एप्लीकेशन फॉर्म के अपलोड होने का इंतजार कर रही हैं, जबकि दूसरी महिलाएं अपने फॉर्म पर सरकार की अनुमति के लिए बेसब्र हैं, क्योंकि उन्हें इसके जरिए एक मुश्त राशि मिल जाएगी। सामने आ रही खबरों के तहत प्रदेश भर में इसे लेकर माहौल तो अच्छा है, लेकिन कुछ महिलाओं को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा रहा है।  

महिलाओं को मुश्किलों का करना पड़ रहा सामना..'माझी लड़की बहना योजना' के तहत जो भी महिलाएं इसके अंतर्गत आती हैं, वे राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराए गए उचित डॉक्यूमेंट को अपलोड करें। हालांकि, स्कीम के आने से महिलाओं के बीच उत्साह का माहौल है, लेकिन कुछ महिलाएं कंप्यूटर ऑपरेट या मोबाइल चलाने में असमर्थ है, ऐसे में सरकार मददगार के रूप में सामने आकर उनकी उचित मदद कर रही है। लेकिन, इसे लेकर कई लोगों ने शिकायत की है कि सरकार की वेबसाइट डाउन या वेब पेज काफी धीरे चल रहा है, जिससे दस्तावेज जमा करने में उन्हें सामना करना पड़ा। 

कल्पना मटे की शिकायत..मुंबई के मानखुर्द की रहने वाली कल्पना मटे, जो एक संगठित क्षेत्र में काम करती हैं, 5 लोगों के परिवार में एकमात्र कमाने वाली हैं। उन्होंने कहा, "जब मुझे पता चला कि सरकार 1,500 रुपये मासिक जमा करेगी तो मुझे सुनकर काफी अच्छा लगा। मैंने उस पैसे का उपयोग अपने बच्चों के लिए स्कूल की किताबें खरीदने के लिए करने का फैसला किया था। लेकिन आंगनवाड़ी कार्यालय ने 2 महीने से मेरे दस्तावेज अपलोड नहीं किए हैं।"

कल्पना ने आगे कहा, "मेरे जैसे कई लोग हैं जो मोबाइल फोन का उपयोग नहीं कर सकते। मेरी बेटी ने मेरी मदद की, लेकिन दस्तावेज अपलोड नहीं कर सकी। हम सरकारी धन पाने में मदद के लिए आंगनवाड़ी वर्कर्स पर निर्भर हैं।"

लोकल आंगनवाड़ी वर्कर अश्विनी धागे ने फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए कहा, हां, लड़की बहिन योजना से जुड़े कई अपलोड को फॉर्म करना बाकी है। इस बात को लेकर उन्होंने अपने सीनियर कर्मियों से बात की वेबसाइट धीरे चल रही है। अश्विनी ने अब तक 40 फॉर्म अपलोड किए हैं, जिसमें 10 महिलाओं को पहले महीने की राशि प्राप्त हो चुकी है। हालांकि, उन्होंने ये भी बताया करीब 15 महिलाएं ऐसी हैं जिनके फॉर्म स्वीकार नहीं किये गये। 

योजना के फॉर्म भरने को लेकर एक मुसीबत और आ पड़ी है, जिसमें ये पता चल रहा है कि आधार कार्ड में दिया पता और अस्थायी पता बिल्कुल अपने से एक दूसरे से पूरी तरह अलग है। 

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019मुंबईएकनाथ शिंदेअजित पवारBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन