बीईएल ने 2020-21 के लिए रक्षा मंत्रालय को 174.43 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया

By भाषा | Updated: March 8, 2021 17:14 IST2021-03-08T17:14:46+5:302021-03-08T17:14:46+5:30

BEL pays interim dividend of Rs 174.43 crore to Ministry of Defense for 2020-21 | बीईएल ने 2020-21 के लिए रक्षा मंत्रालय को 174.43 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया

बीईएल ने 2020-21 के लिए रक्षा मंत्रालय को 174.43 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया

नयी दिल्ली, आठ मार्च सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (बीईएल) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए रक्षा मंत्रालय को 174.43 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया है। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

बीईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एम वी गौतम ने सोमवार को यहां अंतरिम लाभांश का चेक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपा।

बीईएल ने वित्त वर्ष के लिए अपने शेयरधारकों को 140 प्रतिशत या 1.40 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।

बयान में कहा गया है कि यह लगातार 18वां वर्ष है जबकि बीईएल ने अंतरिम लाभांश दिया है। वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी ने अपनी चुकता पूंजी पर 280 प्रतिशत का कुल लाभांश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BEL pays interim dividend of Rs 174.43 crore to Ministry of Defense for 2020-21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे