शेयर बाजारों में नए वित्त वर्ष की शुरुआत तेजी के साथ, फिर 50 हजारी हुआ सेंसेक्स

By भाषा | Updated: April 1, 2021 17:22 IST2021-04-01T17:22:57+5:302021-04-01T17:22:57+5:30

Beginning of new financial year in the stock markets accelerates, then the 50th Sensex | शेयर बाजारों में नए वित्त वर्ष की शुरुआत तेजी के साथ, फिर 50 हजारी हुआ सेंसेक्स

शेयर बाजारों में नए वित्त वर्ष की शुरुआत तेजी के साथ, फिर 50 हजारी हुआ सेंसेक्स

मुंबई, एक अप्रैल सकारात्मक वैश्विक संकेतों और चौतरफा लिवाली के चलते बृहस्पतिवार को भारतीय शेयर बाजारों में नए वित्त वर्ष की तेजी के साथ शुरुआत हुई।

इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 520 अंकों की बढ़त के साथ एक बार फिर 50,000 के ऊपर बंद हुआ।

बृहस्पतिवार को कारोबार के अंत में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 520.68 अंक या 1.05 प्रतिशत बढ़कर 50,029.83 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 25 के शेयर तेजी के साथ बंद हुए।

इसी तरह व्यापक आधार वाला एनएसई निफ्टी 176.65 अंक या 1.2 प्रतिशत बढ़कर 14,867.35 पर बंद हुआ।

इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर एचयूएल, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, टाइटन और टेक महिंद्रा लाल निशान में बंद हुए।

रिलायंस सिक्योरिटीज में रणनीतिक प्रमुख बिनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार ने कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के मुकाबले सकारात्मक वैश्विक संकेतों को अधिक महत्व दिया और इस दौरान मुख्य रूप से वित्तीय तथा ऑटोमोबाइल शेयरों में मजबूत खरीद देखने को मिली। मार्च के महीने में मजबूत बिक्री आंकड़ों से ऑटो शेयरों को समर्थन मिला।

इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 63.95 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

अमेरिका में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना की घोषणा से एशिया सहित दुनिया भर में निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने बुधवार को भारतीय बाजारों में सकल आधार पर 1,685.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Beginning of new financial year in the stock markets accelerates, then the 50th Sensex

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे