बीसीसीएल ने कोविड-19 से बचाव के उपायों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया
By भाषा | Updated: September 4, 2021 19:41 IST2021-09-04T19:41:29+5:302021-09-04T19:41:29+5:30

बीसीसीएल ने कोविड-19 से बचाव के उपायों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया
कोल इंडिया की इकाई भारत कोकिंग कोल लि. (बीसीसीएल) ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत साफ-सफाई तथा कोविड-19 से संबंधित एहतियाती उपायों पर जागरूकता के प्रसार के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि मौजूदा अभियान के तहत बीसीसीएल के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) विभाग ने झारखंड के धनबाद के पूतकीबलिहारी क्षेत्र में अल्गोरिया बस्ती में 125 पैकेट हैंड सैनिटाइजर और फेस मास्क का वितरण किया। यहां मुख्य रूप से अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ओबीसी आबादी रहती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।