बीबीबी ने पीएनबी के प्रबंध निदेशक पद के लिए ए के गोयल के नाम की सिफारिश की
By भाषा | Updated: September 8, 2021 23:39 IST2021-09-08T23:39:43+5:302021-09-08T23:39:43+5:30

बीबीबी ने पीएनबी के प्रबंध निदेशक पद के लिए ए के गोयल के नाम की सिफारिश की
नयी दिल्ली, आठ सितंबर बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के प्रबंध निदेशक पद के लिए अतुल कुमार गोयल के नाम की सिफारिश की।
गोयल वर्तमान में कोलकाता स्थित यूको बैंक के प्रमुख हैं, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) के तहत से आज दिन में हटा दिया।
गोयल अब एसएस मल्लिकार्जुन राव की जगह पदभार संभालेंगे, जिन्हें हाल ही में जनवरी 2022 तक विस्तार दिया गया।
सार्वजानिक क्षेत्र वाले बैंकों और वित्तीय संस्थानों के नियोजक का काम करने वाले बीबीबी ने देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता पीएनबी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद के लिए 11 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था।
बीबीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रदर्शन, समग्र अनुभव और मौजूदा मानकों को ध्यान में रखते हुए ब्यूरो ने पीएनबी के एमडी और सीईओ के पद के लिए अतुल कुमार गोयल की सिफारिश की है।’’
चयनित उम्मीदवार का नाम अंतिम मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) के पास भेजा जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।