मार्च में लगातार 8 दिनों तक बंद रह सकते हैं बैंक, 8 मार्च से पहले निपटा लें काम, ये है वजह 

By अनुराग आनंद | Updated: February 28, 2020 20:53 IST2020-02-28T20:53:53+5:302020-02-28T20:53:53+5:30

8 मार्च को रविवार की छुट्टी है, जबकि नौ तथा 10 मार्च को होली की छुट्टी है। 11,12 तथा 13 मार्च को बैंककर्मी हड़ताल पर जा सकते हैं। अगर बैंककर्मी हड़ताल पर गए तो सप्ताहिक छुट्टी मिला दें तो लगातार 8 दिनों की छुट्टी होगी।

Banks can remain closed for 8 consecutive days in March, work done before March 8, this is the reason | मार्च में लगातार 8 दिनों तक बंद रह सकते हैं बैंक, 8 मार्च से पहले निपटा लें काम, ये है वजह 

मार्च में बैंक लगातार 8 दिनों के लिए बंद रह सकती हैं (फाइल फोटो)

Highlightsबैंक एंप्लॉयी फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) और ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयी असोसिएशन (AIBEA) की तरफ से हड़ताल की बात कही गई है।8 मार्च से लेकर 16 मार्च तक बैंकों का काम काज ठप रह सकता है।

मार्च 2020 में लगातार 8 दिनों तक बैंक बंद रह सकते हैं। ऐसे में यदि आपको बैंक संबंधित कोई काम करना हो तो ध्यान से 8 मार्च के पहले ही इन कामों को निपटा लें। क्योंकि 8 मार्च से लेकर 16 मार्च तक बैंकों का काम काज ठप रह सकता है। मार्च में होली की छुट्टी और बैंककर्मियों के प्रस्तावित हड़ताल व सप्ताहिक छुट्टी की वजह से बैंक लगातार आठ दिनों तक बंद रह सकते हैं।

जानें लगातार इतने दिनों तक छुट्टी होने की वजह-

8 मार्च को रविवार की छुट्टी है, जबकि नौ तथा 10 मार्च को होली की छुट्टी है। 11,12 तथा 13 मार्च को बैंककर्मी हड़ताल पर जा सकते हैं। अगर बैंककर्मी हड़ताल पर गए तो लगातार छह दिनों की छुट्टी होगी। वहीं 14 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार पड़ रहा है, जबकि 15 को रविवार का अवकाश है। ऐसे में बैंक लगातार आठ दिन बंद रह सकते हैं।

बैंक कर्मचारियों की ये संस्था कर सकती है हड़ताल-
बैंक एंप्लॉयी फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) और ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयी असोसिएशन (AIBEA) की तरफ से कहा गया है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के कर्मचारी 11-13 मार्च के बीच तीन दिनों की हड़ताल पर रहेंगे।

बता दें कि इन बैंक कर्मचारियों की मांग है कि सैलरी को हर पांच साल पर रिवाइज किया जाए। पिछली बार 2012 में सैलरी रिवाइज किया गया था। अगली बार यह 2017 में होना था, लेकिन अब तक नहीं हो पाया है। इसके अलावा, बैंक यूनियन की मांग है कि सप्ताह में दो दिन की छुट्टी हो। बैंक यूनियन चाहता है कि स्पेशल अलाउंस को बेसिक पे के साथ जोड़ दिया जाए, न्यू पेंशन स्कीम खत्म कर दी जाए और फैमिली पेंशन स्कीम में सुधार लाई जाए।

English summary :
Banks can remain closed for 8 consecutive days in March, work done before March 8, this is the reason


Web Title: Banks can remain closed for 8 consecutive days in March, work done before March 8, this is the reason

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे