बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में दोगुना होकर 1,072 करोड़ रुपये
By भाषा | Updated: November 2, 2021 17:55 IST2021-11-02T17:55:40+5:302021-11-02T17:55:40+5:30

बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में दोगुना होकर 1,072 करोड़ रुपये
मुंबई, दो नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को बताया कि गैर-ब्याज आय में बढ़ोतरी के चलते चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ दोगुना होकर 1,072 करोड़ रुपये हो गया।
पिछले साल इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 525 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि में बैंक की मुख्य शुद्ध ब्याज आय 14.32 प्रतिशत घटकर 3,523 करोड़ रुपये रह गई, क्योंकि कॉरपोरेट ऋण में सुस्ती के चलते अग्रिम वृद्धि महज 2.7 प्रतिशत रही।
इस दौरान अन्य या गैर-ब्याज आय 59 प्रतिशत बढ़कर 2,320 करोड़ रुपये हो गई।
बैंक के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक ए के दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में कुल ऋण वृद्धि 6-7 प्रतिशत रहने का लक्ष्य है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।