बैंक ऑफ बड़ौदा को मार्च तिमाही में 1,047 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा

By भाषा | Updated: May 29, 2021 21:14 IST2021-05-29T21:14:31+5:302021-05-29T21:14:31+5:30

Bank of Baroda posted a net loss of Rs 1,047 crore in the March quarter | बैंक ऑफ बड़ौदा को मार्च तिमाही में 1,047 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा

बैंक ऑफ बड़ौदा को मार्च तिमाही में 1,047 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा

नयी दिल्ली, 29 मई बैंक ऑफ बड़ौदा को वित्तीय वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही में एकल आधार पर 1,046.50 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ।

बैंक को एक साल पहले इसी तिमाही में 506.59 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

हालांकि पूरे वित्तीय वर्ष 2020-21 में बैंक का शुद्ध लाभ इससे पिछले वित्तीय वर्ष के 546.18 करोड़ रुपए से 52 प्रतिशत बढ़कर 828.95 करोड़ रुपए हो गया।

बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा, "बैंक ने एक नये कर ढांच को चुना और इसके तहत डीटीए (विलंबित कर संपत्ति) वापस किए जाने उसने 1,047 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया। कर ढांचे में बदलाव के असर को अलग कर देने से बैंक को वित्तीय वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही में 2,267 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ और पूरे वित्तीय वर्ष 2020-21 में 4,143 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ होता।"

जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में बैंक की एकल आय पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के करीब करीब बराबर रही। बैंक चौथी तिमाही में 21,532.91 करोड़ रुपए दर्ज की।

पूरे वित्तीय वर्ष में इसकी आय 2019-20 के 86,300.98 करोड़ से घटकर 82,859.50 करोड़ रुपए रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bank of Baroda posted a net loss of Rs 1,047 crore in the March quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे