बजाज हिन्दुस्तान शुगर का पहली तिमाही घाटा कम होकर 49.72 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: August 13, 2021 21:42 IST2021-08-13T21:42:06+5:302021-08-13T21:42:06+5:30

Bajaj Hindustan Sugar's Q1 loss narrows to Rs 49.72 crore | बजाज हिन्दुस्तान शुगर का पहली तिमाही घाटा कम होकर 49.72 करोड़ रुपये पर

बजाज हिन्दुस्तान शुगर का पहली तिमाही घाटा कम होकर 49.72 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 13 अगस्त देश की सबसे बड़ी चीनी विनिर्माता बजाज हिंदुस्तान शुगर ने शुक्रवार को कहा कि वित्तवर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 49.72 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को यह जानकारी देते हुये कहा कि कंपनी को पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 52.88 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की शुद्ध आय बढ़कर 1,357.54 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 1,337.40 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी का खर्च भी पिछले साल इसी अवधि के 1,390.28 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 1,407.26 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने बताया कि उसे नुकसान, मुख्य रूप से कच्चे माल यानी गन्ने की ऊंची कीमत और अन्य लागतों के अलावा अधिक उत्पादन और चीनी की कम कीमत मिलने से हुआ है।

कंपनी ने कहा, ‘‘समूह पर किसानों के गन्ने का बकाया है जिसका भुगतान किया जाना है।’’ कंपनी ने कहा कि यह अन्य मानकों में परिचालन दक्षता में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

बजाज हिंदुस्तान की 14 चीनी मिलें हैं जिनकी गन्ना पेराई क्षमता 1.36 लाख टन प्रतिदिन और अल्कोहल डिस्टलरी क्षमता 800 किलोलीटर प्रतिदिन की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bajaj Hindustan Sugar's Q1 loss narrows to Rs 49.72 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे