बजाज फिनसर्व को चौथी तिमाही में 979 करोड़ रुपए का मुनाफा

By भाषा | Updated: April 28, 2021 19:38 IST2021-04-28T19:38:41+5:302021-04-28T19:38:41+5:30

Bajaj Finserv reported a profit of Rs 979 crore in the fourth quarter | बजाज फिनसर्व को चौथी तिमाही में 979 करोड़ रुपए का मुनाफा

बजाज फिनसर्व को चौथी तिमाही में 979 करोड़ रुपए का मुनाफा

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल बजाज फिनसर्व लिमिटेड (बीएफएल) ने बुधवार को बताया कि मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा चार गुना से भी अधिक हो 979 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के बीमा व्यवसाय का इसमें बड़ा योगदान है।

कंपनी ने वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च अवधि के दौरान 194 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

बीएफएल ने नियम के अनुसार को सूचित किया मार्च 2021 की तिमाही के दौरान उसकी कुल एकीकृत आय बढ़कर 15,387 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि में उसे 13,294 करोड़ रुपये की एकीकृत आय हुई थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने पांच रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर तीन रुपये यानी या 60 प्रतिशत के लाभांश की सिफारिश की है।

इसमें कहा गया है कि वर्ष 2020-21 में कंपनी का कर बाद मुनाफा पहले के 3,369 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,470 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की एकीकृत आय 60,591 कारोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 54?351 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की साधारण बीमा इकाई बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने 31 मार्च 2021 को समाप्त पिछले वित्त वर्ष में 1,330 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे ऊंचा लाभ दर्ज किया। इससे पिछले वित्त वर्ष में बीमा कंपनी का मुनाफा 999 करोड़ रुपये था। इस दौरान बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरें कंपनी की सकल प्रमियम आय 12025 करोड़ रुपये रही।

बजाज फाइनेंस लिमिटेड में बीएफएल की 52.82 प्रतिशत हिस्सेदारी है। गैर-सूचीबद्ध सहायक कंपनियों, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की भी 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bajaj Finserv reported a profit of Rs 979 crore in the fourth quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे