बजाज ऑटो की कुल बिक्री अक्टूबर में 14 प्रतिशत घटी

By भाषा | Updated: November 1, 2021 12:48 IST2021-11-01T12:48:13+5:302021-11-01T12:48:13+5:30

Bajaj Auto's overall sales down 14% in October | बजाज ऑटो की कुल बिक्री अक्टूबर में 14 प्रतिशत घटी

बजाज ऑटो की कुल बिक्री अक्टूबर में 14 प्रतिशत घटी

नयी दिल्ली, एक नवंबर बजाज ऑटो ने सोमवार को कहा कि अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री 14 प्रतिशत घटकर 4,39,615 इकाई रह गई।

बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने कुल 5,12,038 इकाइयां बेची थीं।

दूसरी ओर अक्टूबर 2020 की 2,81,160 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 22 प्रतिशत घटकर 2,18,565 इकाई रह गई।

कंपनी का निर्यात पिछले महीने 2,21,050 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 2,30,878 इकाई था। इस तरह निर्यात में चार प्रतिशत की गिरावट हुई।

कंपनी ने कहा कि अक्टूबर 2021 में घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री 26 प्रतिशत घटकर 1,98,738 इकाई रह गई, जो पिछले साल अक्टूबर में 2,68,631 इकाई थी। दोपहिया वाहनों के निर्यात में भी सालाना आधार पर पांच प्रतिशत की कमी हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bajaj Auto's overall sales down 14% in October

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे