बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों के लिए बिना शर्त मांगी माफी
By रुस्तम राणा | Published: April 9, 2024 08:41 PM2024-04-09T20:41:51+5:302024-04-09T20:41:51+5:30
मंगलवार को बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया और आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराई जाएगी।
नई दिल्ली:पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापनों पर मचे बवाल के बीच पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने बिना शर्त माफी मांगी है। दोनों ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया और आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराई जाएगी। बाबा रामदेव ने अपने हलफनामे में कहा, “मैं कथन के उपरोक्त उल्लंघन के लिए क्षमा चाहता हूँ। मैं कानून की महिमा और न्याय की महिमा को हमेशा बरकरार रखने का वचन देता हूं।''