Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान भारत योजना ने किया कमाल, मुफ्त उपचार के लिए पांच करोड़ लोग अस्पताल में भर्ती, 61,501 करोड़ रुपये खर्च, इन राज्यों में इसकी सुविधा नहीं, जानें वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 31, 2023 04:36 PM2023-05-31T16:36:09+5:302023-05-31T16:38:29+5:30

Ayushman Bharat Scheme: योजना के तहत 12 करोड़ लाभार्थी परिवारों को सूचीबद्ध अस्पतालों में भर्ती कराने के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराई जाती है।

Ayushman Bharat Scheme five crore people admitted to hospital for free treatment Rs 61501 crore spent know others benefits | Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान भारत योजना ने किया कमाल, मुफ्त उपचार के लिए पांच करोड़ लोग अस्पताल में भर्ती, 61,501 करोड़ रुपये खर्च, इन राज्यों में इसकी सुविधा नहीं, जानें वजह

दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर एबीपीएम-जेएवाई को 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कार्यान्वित किया जा रहा है। 

Highlightsराष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने यह जानकारी दी। दिशा में कई उपलब्धियां हासिल की गई हैं।दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर एबीपीएम-जेएवाई को 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कार्यान्वित किया जा रहा है। 

Ayushman Bharat Scheme: केंद्र की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबीपीएम-जेएवाई) के तहत मुफ्त उपचार के लिए पांच करोड़ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिस पर 61,501 करोड़ रुपये खर्च किये गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने यह जानकारी दी।

प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित की जा रही इस योजना के तहत 12 करोड़ लाभार्थी परिवारों को सूचीबद्ध अस्पतालों में भर्ती कराने के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराई जाती है। प्राधिकरण ने कहा, “एबीपीएम-जेएवाई को सार्वभौम स्वास्थ्य कवरेज हासिल करने के उद्देश्य से लागू किया गया था।

वर्तमान में, अपने कार्यान्वयन के पांचवें वर्ष में यह योजना चिकित्सा पर आने वाले खर्च को कम कर गरीब और कमजोर परिवारों के करोड़ों लाभार्थियों की मदद कर रही है। इस दिशा में कई उपलब्धियां हासिल की गई हैं।”

प्राधिकरण ने कहा, “योजना के लाभार्थियों को 9.28 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी करने से लेकर 100 प्रतिशत आवंटित धन के उपयोग और 1.65 करोड़ मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने तक, वर्ष 2022-23 योजना के लिए उपलब्धियों वाला रहा है।” दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर एबीपीएम-जेएवाई को 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कार्यान्वित किया जा रहा है। 

Web Title: Ayushman Bharat Scheme five crore people admitted to hospital for free treatment Rs 61501 crore spent know others benefits

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे