विमानन उद्योग ‘सबसे कठिन’ दौर में, मांग बढ़ाने में टीकों की होगी महत्वपूर्ण भूमिका: विस्तार सीईओ

By भाषा | Updated: June 1, 2021 18:54 IST2021-06-01T18:54:49+5:302021-06-01T18:54:49+5:30

Aviation industry in 'toughest' phase, vaccines will play an important role in boosting demand: Vistara CEO | विमानन उद्योग ‘सबसे कठिन’ दौर में, मांग बढ़ाने में टीकों की होगी महत्वपूर्ण भूमिका: विस्तार सीईओ

विमानन उद्योग ‘सबसे कठिन’ दौर में, मांग बढ़ाने में टीकों की होगी महत्वपूर्ण भूमिका: विस्तार सीईओ

(शाह इमरान अहमद और मनोज राममोहन)

मुंबई/नयी दिल्ली, एक जून विमानन कंपनी विस्तार के सीईओ लेस्ली थंग ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते विमानन उद्योग सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है ऐसे में दुनिया भर में हवाई यात्रा क्षेत्र में मांग को बढ़ाने में कोरोना रोधी टीकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि विमानन कंपनी लंबी अवधि में अपने परिचालन में विस्तार को लेकर प्रतिबद्ध है। विस्तार एयरलाइन ने करीब छह साल पहले परिचालन शुरू किया था।

थंग ने कहा कि कंपनी ने अपनी अल्पकालिक योजनाओं में ‘‘कुछ अस्थायी समायोजन और संशोधन’’ किए हैं, लेकिन कंपनी में ‘‘सभी की नौकरी बचाने’’ पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर ने घरेलू हवाई यात्रा मांग को काफी प्रभावित किया है। गिरती मांग के साथ ही कई राज्यों द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए यात्रा प्रतिबंध लगाने के चलते विमानन कंपनियां कम क्षमता पर उड़ान भर रही हैं और वित्तीय संकट से भी जूझ रही हैं।

विमानन कंपनियां महामारी के चलते पैदा हुई बाधाओं का सामना करने के लिए इस समय लागत को कम करना चाहती हैं, और इसके चलते उद्योग में वेतन कटौती और छंटनी भी देखी है।

विस्तार के सीईओ ने पीटीआई-भाषा के साथ ई-मेल के जरिये हुई बातचीत में बताया कि विमानन कंपनी लंबे समय से घरेलू बाजार में है और उसके विकास में योगदान के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने बताया कि विमानन कंपनी ने अपनी नेटवर्क क्षमता को समायोजित किया है और इस साल मार्च की शुरुआत में इसे लगभग कोविड-पूर्व की क्षमता के मुकाबले 75 प्रतिशत से घटाकर 25-30 प्रतिशत कर दिया गया है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू विमानन कंपनियों को एक जून से अपनी क्षमता के 50 प्रतिशत पर उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी है।

ऐसे संकेत हैं कि टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की साझा कंपनी महामारी के बावजूद अपनी विस्तार योजनाओं के साथ आगे बढ़ रही है और इस महीने वह दिल्ली से तोक्यो के लिए उड़ान शुरू करेगी। हाल ही में विमान वाहक को अपने मालिकों से धन भी प्राप्त हुआ।

थंग ने कहा, ‘‘दुनिया भर में हवाई यात्रा क्षेत्र में मांग को पूरी तरह से बहाल करने में टीकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। हमें उम्मीद है कि सरकार देश भर में टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।’’

टीकाकरण अभियान दुनिया भर में शुरू हो गया है और भारत सरकार की योजना इस साल के अंत तक पूरी वयस्क आबादी को टीका लगाने की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक केन्द्र अब तक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को 23 करोड़ टीके उपलब्ध करा चुका है। इसमें से कुल मिलाकर 21 करोड़ 51 लाख से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं, कुछ टीके खराब भी हुये हैं।

थंग का कहना है कि कोविड- 19 की दूसरी लहर ठीक उस समय शुरू हुई जब विमानन उद्योग पिछले साल के कठिन दौर से आगे निकलकर सुधार के रास्ते पर बढ़ रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aviation industry in 'toughest' phase, vaccines will play an important role in boosting demand: Vistara CEO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे