इंटेग्रो एसेट मेनेजमेंट में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी ऑरम प्रोपटेक
By भाषा | Updated: October 31, 2021 19:23 IST2021-10-31T19:23:45+5:302021-10-31T19:23:45+5:30

इंटेग्रो एसेट मेनेजमेंट में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी ऑरम प्रोपटेक
नयी दिल्ली 31 अक्टूबर सॉफ्टवेयर कंपनी ऑरम प्रोपटेक (पूर्व में मजेस्को लि.) 25 करोड़ रुपये में इंटेग्रो एसेट मेनेजमेंट की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।
ऑरम प्रोपटेक लिमिटेड ने रविवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के आधार पर इंटेग्रो एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने कहा कि अधिग्रहण के पूरा होने की समय अवधि मार्च 2022 तक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।