आईटीसी के निदेशक पद से अतुल जेरथ ने दिया इस्तीफा
By भाषा | Updated: May 1, 2021 17:47 IST2021-05-01T17:47:22+5:302021-05-01T17:47:22+5:30

आईटीसी के निदेशक पद से अतुल जेरथ ने दिया इस्तीफा
नयी दिल्ली, एक मई विविध व्यवसाय में लगी कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि अतुल जेरथ उसके निदेशक मंडल से हट गए है। कंपनी ने कहा है कि जेरथ ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी से सेवानिवृत्त होने के बाद आईटीसी के निदेशक मंडल से भी निकल गए हैं।
उनका इस्तीफा शनिवार से प्रभावी हो गया है।
कोलकाता की इस कंपनी ने कहा है कि अतुल जेरथ ने ओरियंटल इंश्योरेंश कंपनी से अपनी सेवानिवृत्त के साथ ही कंपनी (आईटीसी) के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है, जो एक मई 2021 से प्रभावी है।
जेरथ (60) 31 जनवरी 2020 को गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में आईटीसी के निदेशक मंडल में शामिल हुए थे। वह साधारण बीमा कंपनियों के संघ (सार्वजनिक क्षेत्र) का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।