एस्टर डीएम हेल्थकेयर भारत में विस्तार के लिए तीन साल में 900 करोड़़ रुपये का निवेश करेगी

By भाषा | Updated: November 14, 2021 10:30 IST2021-11-14T10:30:09+5:302021-11-14T10:30:09+5:30

Aster DM Healthcare to invest Rs 900 cr over three years to expand in India | एस्टर डीएम हेल्थकेयर भारत में विस्तार के लिए तीन साल में 900 करोड़़ रुपये का निवेश करेगी

एस्टर डीएम हेल्थकेयर भारत में विस्तार के लिए तीन साल में 900 करोड़़ रुपये का निवेश करेगी

नयी दिल्ली, 14 नवंबर एस्टर डीएम हेल्थकेयर की भारत में विस्तार के लिए अगले तीन साल में करीब 900 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च करने की योजना है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एस्टर डीएम हेल्थकेयर के संस्थापक चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आजाद मूपेन ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी का 2025 तक अपने कुल कारोबार में से 40 प्रतिशत भारत से हासिल करने का लक्ष्य है।

सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ तीन गुना उछाल के साथ 127.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 2,504.34 करोड़ रुपये रही।

मूपेन ने कहा, ‘‘पिछली कुछ तिमाहियों या पिछले एक साल के दौरान हम भारत में आक्रामक रणनीति अपना रहे हैं। भारत एक बड़ी संभावनाओं वाला बाजार है और यहां मांग और आपूर्ति में काफी अंतर है। ऐसे में भारत हमारे लिए दीर्घावधि की वृद्धि वाले बाजारों में से है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में कारोबार कर रही है, लेकिन वह यहां अपनी वृद्धि की रफ्तार बढ़ाना चाहती है।

मूपेन ने कहा, ‘‘अभी हमारे कारोबार का 25 प्रतिशत भारत से मिल रहा है। हमारा इसे 40 प्रतिशत या और अधिक करने का लक्ष्य है। हमें उम्मीद है कि 2025 तक हम इसे 40 प्रतिशत तक कर पाएंगे।’’

निवेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम अगले तीन साल भारत में प्रत्येक वर्ष 280 से 300 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। ‘‘यदि 300 करोड़ रुपये को लिया जाए, तो तीन साल में हम यहां 900 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aster DM Healthcare to invest Rs 900 cr over three years to expand in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे