असम बिजली क्षेत्र में गुजरात मॉडल को लागू करने की कोशिश करेगा: मुख्यमंत्री
By भाषा | Updated: June 16, 2021 13:07 IST2021-06-16T13:07:42+5:302021-06-16T13:07:42+5:30

असम बिजली क्षेत्र में गुजरात मॉडल को लागू करने की कोशिश करेगा: मुख्यमंत्री
गुवाहाटी, 16 जून असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य सरकार बिजली क्षेत्र में गुजरात मॉडल को लागू करने की कोशिश करेगी, और साथ ही राज्य की तीन बिजली कंपनियों को मुनाफे में लाने के लिए बेहतरीन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा।
सरमा ने गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ भाई पटेल और ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंगलवार रात एक आभासी बैठक में कहा कि राज्य के बिजली मंत्री बिमल बोरा के नेतृत्व में असम बिजली विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही गुजरात का दौरा करेगा।
पटेल ने गुजरात के बिजली क्षेत्र और ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा की गई पहलों का संक्षिप्त ब्यौरा दिया और यह समझाया कि गुजरात के बिजली क्षेत्र में गुणात्मक विकास किस तरह हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।