अशोक लेलैंड ने 4-एक्सल, 14 पहियों वाला ट्रक एवीटीआर 4120 पेश किया

By भाषा | Updated: March 26, 2021 13:15 IST2021-03-26T13:15:19+5:302021-03-26T13:15:19+5:30

Ashok Leyland introduced 4-axle, 14-wheeled truck AVTR 4120 | अशोक लेलैंड ने 4-एक्सल, 14 पहियों वाला ट्रक एवीटीआर 4120 पेश किया

अशोक लेलैंड ने 4-एक्सल, 14 पहियों वाला ट्रक एवीटीआर 4120 पेश किया

नयी दिल्ली, 26 मार्च हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लेलैंड ने शुक्रवार को अपने 4-एक्सल और 14 पहियों वाले ट्रक एवीटीआर 4120 के पेश किया, जिसकी कुल वाहन भार क्षमता 40.5 टन है।

अशोक लेलैंड ने एक बयान में कहा समान बनावट वाले दूसरे ट्रकों के मुकाबले यह ट्रक पांच टन अतिरिक्त पेलोड प्रदान करता है।

अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक विपिन सोंधी ने कहा, ‘‘हमारी कोशिश हमेशा अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने और उनके लिए बेहतर लाभप्रदता मुहैया कराने की रही है और एवीटीआर 4120 इस दिशा में एक कदम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ashok Leyland introduced 4-axle, 14-wheeled truck AVTR 4120

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे