आशीष कुमार माइति बने मथुरा रिफाइनरी के नए कार्यकारी निदेशक
By भाषा | Updated: February 8, 2021 19:35 IST2021-02-08T19:35:16+5:302021-02-08T19:35:16+5:30

आशीष कुमार माइति बने मथुरा रिफाइनरी के नए कार्यकारी निदेशक
मथुरा, आठ फरवरी आशीष कुमार माइति ने सोमवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख का पदभार संभाल लिया।
उन्होंने अरविन्द कुमार का स्थान लिया है जिन्हें रिफाइनरी मुख्यालय में कार्यकारी निदेशक (परियोजना) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
इससे पहले, माइति नयी दिल्ली स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के कॉरपोरेट ऑफिस में मुख्य महाप्रबंधक (अंतरराष्ट्रीय व्यापार) के पद पर कार्यरत थे।
रिफाइनरी की प्रवक्ता रेणु पाठक ने बताया, कोलकाता विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक कर माइति ने 1989 में आईओसी की बरौनी रिफाइनरी से शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने हल्दिया, पानीपत रिफाइनरी के साथ ही कॉरपोरेट ऑफिस में अपनी सेवाएं देने के पश्चात मथुरा रिफाइनरी के प्रमुख का कार्यभार संभाला है।
इस मौके पर उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की अपील की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।