IL&FH को लेकर जेटली का राहुल पर करारा प्रहार, कांग्रेस पार्टी को बताया ‘राष्ट्र को क्षति पहुंचाने वाला’ संगठन  

By भाषा | Published: October 2, 2018 01:16 AM2018-10-02T01:16:42+5:302018-10-03T15:41:17+5:30

आईएल-एफएस इस समय वित्तीय संकट में है और कुछ कर्जों के भुगतान करने में विफल रही है। सरकार ने सोमवार कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएनटी) की अनुमति से इस कंपनी के निदेशक मंडल पर अपने नामित व्यक्तियों को बिठा दिया।

arun jaitley IL&FS told on rahul gandhi Congress party to 'damage the nation' organization | IL&FH को लेकर जेटली का राहुल पर करारा प्रहार, कांग्रेस पार्टी को बताया ‘राष्ट्र को क्षति पहुंचाने वाला’ संगठन  

IL&FH को लेकर जेटली का राहुल पर करारा प्रहार, कांग्रेस पार्टी को बताया ‘राष्ट्र को क्षति पहुंचाने वाला’ संगठन  

नयी दिल्ली, 01 अक्टूबर: वित्त मंत्री अरूण जेटली ने सोमवार को कहा कि ‘राहुल गांधी घराने की दूषित सोच’ ही आईएलएंडएफएस में वित्तीय संस्थाओं के निवेश को ‘घोटाला’ कह सकती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता से कुछ ‘सीख ’ ले लेनी चाहिए। जेटली ने कांग्रेस पार्टी को ‘राष्ट्र को क्षति पहुंचाने वाला’ संगठन करार दिया। उनके मुताबिक मुख्य विपक्षी पार्टी कर्ज में डूबी आईएलएंडएफएस से जुड़े घटनाक्रमों के बारे में गलत सूचनाएं फैला रही है।

वित्त मंत्री ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि याद रखा जाना चाहिए कि साठगांठ वाला पूंजीवाद खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि राजग सरकार चुनौतियों को ठोस और पेशेवर तरीके से हल करती है। 

जेटली ने अपनी इस पोस्ट के साथ कांग्रेस के नेता प्रो केवी थामस का एक पत्र भी लगाया है और कहा है, ‘ यह (थामस का) पत्र राहुल और उनके दरबारियों द्वारा उड़ाई जा रही एक एक बात को खारिज करने वाला पत्र है। ऐसे में राहुल गांधी को सलाह दी जा सकती है कि वे प्रो. केवी थामस से कुछ सीख प्राप्त कर लें।’’ 

राहुल गांधी ने आईएलएंडएफएस को एलआईसी की कथित वित्तीय मदद पर रविवार को सवाल उठाया था। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि क्या प्रधानमंत्री ‘वित्तीय घोटाले’ पसंद करते हैं? 

जेटली ने सावाल किया कि क्या जब 1987 में सेंट्रल बैंक और यूटीआई ने क्रमश:50.5 प्रतिशत और 30.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ आईएलएफएस को शुरू किया तो वह घोटाला था। 2005 में जब एलआईसी ने इसकी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी और 2006 में 11.10 प्रतिशत का और अधिग्रहण किया तो क्या वह घाटाला था। 

उन्होंने लिखा है , ‘वास्तव में एलआईसी ने 2010 में आईएल-एफएस में 19.34 प्रतिशत हिस्सा और खरीदा। क्या मैं राहुल गांधी घराने की दूषित सोच के अनुसार निवेश के इन सभी कदमों को आज घोटाला बताने लगूं। ’ 

आईएल-एफएस इस समय वित्तीय संकट में है और कुछ कर्जों के भुगतान करने में विफल रही है। सरकार ने सोमवार कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएनटी) की अनुमति से इस कंपनी के निदेशक मंडल पर अपने नामित व्यक्तियों को बिठा दिया। सरकार नेकहा है कि वह बुनियादी ढांचा क्षेत्र का वित्त पोषण करने वाली इस कंपनी को गिरने नहीं देगी।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस कंपनी को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, ‘मोदी जी आपकी पसंदीदा कंपनी आईएल-एफएस का दिवाला पिटने जा रहा है। आप एलआईसी का पैसा लगा कर इसको बचाने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसा क्यों? आप धोखेबाजों को बचाने के लिए एनआईसी का पैसा क्यों लगाना चाहते हैं। उम्मीद है आप के लिए आईएल-एफएस का मतलब है आई-लव-फाइनेंशियल-स्कैम (मुझे वित्तीय घोटाले पसंद हैं)।’’ 

English summary :
IL-FS is currently in financial crisis and has failed to pay some loans. With the permission of the company law tribunal (NCNT) on Monday, the government put their nominees on the Board of Directors of this company.


Web Title: arun jaitley IL&FS told on rahul gandhi Congress party to 'damage the nation' organization

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे