अर्जस स्टील ने मॉडर्न स्टील के इस्पात, वाहन कल-पुर्जा कारोबार का अधिग्रहण किया

By भाषा | Updated: November 16, 2020 23:15 IST2020-11-16T23:15:45+5:302020-11-16T23:15:45+5:30

Arjas Steel acquires Modern Steel's steel, auto components business | अर्जस स्टील ने मॉडर्न स्टील के इस्पात, वाहन कल-पुर्जा कारोबार का अधिग्रहण किया

अर्जस स्टील ने मॉडर्न स्टील के इस्पात, वाहन कल-पुर्जा कारोबार का अधिग्रहण किया

नयी दिल्ली, 16 नवंबर अर्जस स्टील ने चंडीगढ़ की कंपनी मॉडर्न स्टील्स लिमिटेड के इस्पात, वाहन कल-पुर्जे व हीट ट्रीटमेंट कारोबार का अधिग्रहण किया है। बर्जस ने एक बयान में इसकी जानकारी दी।

बेंगलुरू स्थित कंपनी अर्जस देश में मिश्र धातु इस्पात के सबसे बड़े विनिर्माताओं में से एक है। कंपनी आंध्रप्रदेश के ताड़ीपतड़ी में 3,00,000 टन के एकीकृत स्टील प्लांट का संचालन करती है।

अर्जस स्टील ने एक बयान में कहा, ‘‘15 नवंबर को पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अर्जस मॉडर्न स्टील प्राइवेट लिमिटेड और मॉडर्न स्टील्स लिमिटेड के बीच एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। इससे इस्पात, वाहन कल-पुर्जे व हीट ट्रीटमेंट कारोबार का अधिग्रहण हो गया है।’’

हालांकि कंपनी ने सौदे से संबंधित वित्तीय जानकारियां नहीं दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arjas Steel acquires Modern Steel's steel, auto components business

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे