आर्सेलर मित्तल को सितंबर तिमाही में 26.1 करोड़ डॉलर का घाटा

By भाषा | Updated: November 5, 2020 17:11 IST2020-11-05T17:11:41+5:302020-11-05T17:11:41+5:30

ArcelorMittal reported $ 261 million loss in September quarter | आर्सेलर मित्तल को सितंबर तिमाही में 26.1 करोड़ डॉलर का घाटा

आर्सेलर मित्तल को सितंबर तिमाही में 26.1 करोड़ डॉलर का घाटा

नयी दिल्ली, पांच नवंबर इस्पात कंपनी आर्सेलर मित्तल को चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त तिमाही में 26.1 करोड़ डॉलर (लगभग 1,940 करोड़ रुपये) का घाटा हुआ है। कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि साल भर पहले की इसी तिमाही में उसे 53.9 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ था। कंपनी जनवरी से दिसंबर वित्त वर्ष का अनुपालन करती है।

कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी बिक्री साल भर पहले के 16.6 अरब डॉलर से कम होकर 13.3 अरब डॉलर पर आ गयी। हालांकि, जून तिमाही की तुलना में बिक्री 20.9 प्रतिशत अधिक रही है।

इस दौरान कंपनी का निर्यात साल भर पहले के 202 लाख टन से कम होकर 175 लाख टन पर आ गया है। यह जून तिमाही में 148 लाख टन रहा था।

Web Title: ArcelorMittal reported $ 261 million loss in September quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे