एप्पल आईफोन 13 के प्लास्टिक रैप को हटाकर 600 टन प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकेगी

By भाषा | Updated: October 1, 2021 23:45 IST2021-10-01T23:45:20+5:302021-10-01T23:45:20+5:30

Apple will stop using 600 tonnes of plastic by removing the plastic wrap on the iPhone 13 | एप्पल आईफोन 13 के प्लास्टिक रैप को हटाकर 600 टन प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकेगी

एप्पल आईफोन 13 के प्लास्टिक रैप को हटाकर 600 टन प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकेगी

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल ने अपने आईफोन 13 की पैकेजिंग को फिर से डिजाइन किया है और बाहरी प्लास्टिक रैप को हटाकर वह 600 टन प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने में सक्षम होगी।

एप्पल का लक्ष्य 2030 तक अपने पूरे व्यवसाय को कार्बन न्यूट्रल बनाना है। एप्पल ने आईफोन 13 के डिब्बे के प्लास्टिक रैप को पेपर टैब के साथ टियर-ऑफ स्ट्रिप के साथ बदल दिया है, इससे एक फायदा होगा कि सामान के साथ किया जाने वाले कोई भी छेड़छाड़ दिखाई देगी।

कंपनी ने कहा, ‘‘2030 तक, एप्पल का पूरा व्यवसाय कार्बन न्यूट्रल (शून्य कार्बन उत्सर्जन) होगा, आपूर्ति श्रृंखला से लेकर हमारे द्वारा बनाए जाने वाले हर उपकरण में ग्राहकों द्वारा उपयोग किए जाने वाले पावर कस्टमर तक। इस साल, हमने आईफोन 13 की पैकेजिंग को फिर से डिजाइन करके पर्यावरण पर उसके प्रभाव को कम करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है।"

प्रौद्योगिकी कंपनी ने कहा कि बाहरी प्लास्टिक रैप को खत्म करके, कंपनी उत्पादों के जीवनकाल में 600 टन प्लास्टिक से बचने जा रही है, जो इसे 2025 तक सभी पैकेजिंग से प्लास्टिक को पूरी तरह से हटाने के अपने लक्ष्य के करीब लाती है।

गौरतलब है कि पिछले जुलाई में, एप्पल ने 2030 तक अपने पूरे व्यवसाय, विनिर्माण आपूर्ति श्रृंखला और उत्पाद जीवन चक्र में कार्बन न्यूट्रल बनने की अपनी योजना को शुरू किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Apple will stop using 600 tonnes of plastic by removing the plastic wrap on the iPhone 13

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे