भारत में उल्लेखनीय निवेश करने के साथ 10 लाख रोजगार को समर्थन भी दे रहे हैं : एपल

By भाषा | Updated: November 18, 2021 17:29 IST2021-11-18T17:29:38+5:302021-11-18T17:29:38+5:30

Apart from making significant investments in India, we are also supporting 10 lakh jobs: Apple | भारत में उल्लेखनीय निवेश करने के साथ 10 लाख रोजगार को समर्थन भी दे रहे हैं : एपल

भारत में उल्लेखनीय निवेश करने के साथ 10 लाख रोजगार को समर्थन भी दे रहे हैं : एपल

नयी दिल्ली, 18 नवंबर बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी एपल भारत में उल्लेखनीय निवेश करने के साथ अपने कार्यबल, ऐप्स और आपूर्तिकर्ता भागीदारों के जरिये करीब दस लाख नौकरियों का समर्थन कर रही है। कंपनी की उपाध्यक्ष (उत्पाद परिचालन) प्रिया बालासुब्रमण्यम ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

बेंगलुरु टेक समिट-2021 को संबोधित करते हुए बालासुब्रमण्यम ने कहा कि भारत में एपल पिछले दो दशकों से अधिक समय से कारोबार कर रही है और वर्ष 2017 से इसने बेंगलुरु स्थित संयंत्र में 'आईफ़ोन' का विनिनिर्माण शुरू किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद से हमने बेंगलुरु और चेन्नई में स्थित अपने संयत्रों का विस्तार किया है, जहां से घरेलू बाजार और निर्यात के लिए आईफोन के कई मॉडलों का विनिर्माण किया है।’’

बालासुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘हम अपनी आपूर्ति श्रृंखला के साथ अपने परिचालन के विकास तथा पहुंच के विस्तार और स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं के साथ जुड़ने के लिए भारत में महत्वपूर्ण निवेश कर रहे हैं।’’

आईफोन 11, नए आईफोन एसई और आईफ़ोन 12 जैसे मॉडल कंपनी आपूर्तिकर्ता-भागीदारों द्वारा भारत में असेंबल किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि एपल भारत में आज लगभग दस लाख नौकरियों का समर्थन करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Apart from making significant investments in India, we are also supporting 10 lakh jobs: Apple

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे