लाइव न्यूज़ :

Amrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 28, 2023 12:53 IST

Amrit Bharat Express fares out: रेल अधिकारी ने बताया कि द्वितीय श्रेणी के अनारक्षित डिब्बों का आधार किराया अन्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों की तुलना में लगभग 17% अधिक है।

Open in App
ठळक मुद्देन्यूनतम किराया 35 रुपये है, जिसमें आरक्षण शुल्क और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को पहली अमृत भारत ट्रेन को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन में केवल द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे हैं।

Amrit Bharat Express Ticket Price: भारतीय रेलवे ने जल्द ही लॉन्च होने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा की संबंधित श्रेणी की तुलना में 15 से 17 प्रतिशत अधिक रखने का फैसला किया है। अधिकारी ने बताया कि द्वितीय श्रेणी के अनारक्षित डिब्बों का आधार किराया अन्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों की तुलना में लगभग 17% अधिक है।

रेलवे बोर्ड ने कहा है कि एक किलोमीटर से 50 किलोमीटर तक के गंतव्यों के लिए ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ रेलगाड़ियों में न्यूनतम किराया 35 रुपये है, जिसमें आरक्षण शुल्क और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सभी जोन को सूचित करते हुए अमृत भारत रेलगाड़ियों की किराया संरचना पर एक परिपत्र जारी किया है।

दूरी- स्लैब- द्वितीय श्रेणी बेस किराया (रुपये), स्लीपर क्लास बेस (रुपये)-

1-15- 35- 46

46-50- 35- 65

96-100- 57- 91

196-200- 88- 143

296-300- 123- 210

491-500 -184 -312

741-750- 254- 435

991-1000- 314- 528

1476-1500- 414- 685

1976-2000- 518- 842

2951-3000- 653- 1052

3451-3500- 726- 1156

3951-4000- 795- 1260

4451-4500- 865- 1365

4951-5000 -933- 1469।

द्वितीय श्रेणी तथा शयनयान श्रेणी के यात्रियों के लिए टिकट की कीमतों के साथ एक ‘‘किराया तालिका’’ संलग्न की है। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को पहली अमृत भारत ट्रेन को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन में केवल द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे हैं।

सूत्रों ने बताया कि रेल मंत्रालय ने अभी तक वातानुकूलित श्रेणी के लिए किराया तालिका को अंतिम रूप नहीं दिया है। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यदि हम इन दो श्रेणियों - द्वितीय और शयनयान- के किरायों की तुलना वर्तमान में चल रही अन्य मेल या एक्सप्रेस रेलगाड़ियों से करें, तो अमृत भारत का किराया 15 से 17 प्रतिशत अधिक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अन्य मेल या एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में एक से 50 किलोमीटर के बीच की दूरी वाले गंतव्य तक द्वितीय श्रेणी की यात्रा के लिए न्यूनतम टिकट की कीमत 30 रुपये है, जिसमें आरक्षण शुल्क और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। इससे पता चलता है कि अमृत भारत का किराया लगभग 17 प्रतिशत अधिक है।’’

परिपत्र के अनुसार, इन रेलगाड़ियों में रियायती टिकट स्वीकार्य नहीं होंगे। इसमें कहा गया है, ‘‘रेलवे कर्मचारियों के लिए विशेषाधिकार पास, पीटीओ (प्रिविलेज टिकट ऑर्डर), ड्यूटी पास आदि की पात्रता मेल/एक्सप्रेस में पात्रता के बराबर होगी।’’

परिपत्र के अनुसार, ‘‘सांसदों को जारी किए गए पास, विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए रेल यात्रा कूपन (टीआरसी) और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए जारी पास के आधार पर टिकटों की बुकिंग की अनुमति होगी क्योंकि उनकी पूरी प्रतिपूर्ति की जाएगी।’’ रेलवे बोर्ड ने रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) से अमृत भारत रेलगाड़ियों और उनके किराए को लेकर सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव करने का अनुरोध किया है।

टॅग्स :भारतीय रेलRailway Ministryनरेंद्र मोदीअयोध्याAyodhya
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतPM Modi–Putin Private Dinner: मुगलई खाने से लेकर कश्मीरी क्लासिक्स तक, रूसी राष्ट्रपति को पिछली यात्राओं के दौरान क्या परोसा गया था

भारतVIDEO: पीएम मोदी और पुतिन दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई नंबर प्लेट वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक साथ बैठे

भारतVIDEO: वाशिंगटन के साथ 'ठंडे' रिश्तों के बीच, पीएम मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन को गर्मजोशी से लगाया गले

भारतवाराणसी में आरती, हाथ से पेंटिंग, रेत पर कलाकृति: भारत में व्लादिमीर पुतिन के स्वागत के लिए ये तैयारी, VIDEO

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी

कारोबारGold Rate Today: शादियों के सीजन में महंगा हुआ सोना, जानें 4 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा