केटामरान के साथ गठित उद्यम का अधिग्रहण करेगी अमेजन

By भाषा | Updated: December 22, 2021 17:14 IST2021-12-22T17:14:49+5:302021-12-22T17:14:49+5:30

Amazon to acquire venture formed with Catamaran | केटामरान के साथ गठित उद्यम का अधिग्रहण करेगी अमेजन

केटामरान के साथ गठित उद्यम का अधिग्रहण करेगी अमेजन

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने बुधवार को कहा कि वह केटामरान के साथ गठित अपने साझा उद्यम प्रायन बिजनेस सर्विसेज का अधिग्रहण करेगी।

अमेजन और एन आर नारायणमूर्ति की कंपनी केटामरान ने गत अगस्त में ही ऐलान किया था कि दोनों अपने साझा उद्यम को मई 2022 के बाद जारी नहीं रखेंगे। अमेजन की ताजा घोषणा इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा है।

अमेजन ने एक बयान में कहा, "प्रायन बिजनेस सर्विसेज का अधिग्रहण अमेजन करेगी। हालांकि यह अधिग्रहण नियामकीय मंजूरी के बाद ही संपन्न होगा। इसके तहत कंपनी प्रायन में केटामरान की हिस्सेदारी खरीदेगी जिसके बाद उसका पूर्ण स्वामित्व हो जाएगा।"

बहरहाल नियामकीय मंजूरी मिलने तक केटामरान का कारोबार मौजूदा नेतृत्व के तहत ही संचालित होता रहेगा। मंजूरी मिलने के बाद प्रायन और क्लाउडटेल का बोर्ड तय नियमों के अनुरूप लेनदेन का कार्य पूरा करने के लिए कदम उठाएगा।

प्रायन बिजनेस सर्विसेज का गठन वर्ष 2014 में हुआ था। इस साझेदारी का मई 2022 में नवीनीकरण होना था लेकिन दोनों ही पक्ष इसे आगे बढ़ाने के समर्थन में नहीं हैं। हालांकि अमेजन और केटामरान में से किसी ने भी इसकी वजह नहीं बताई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amazon to acquire venture formed with Catamaran

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे