अमेजन इंटरनेट सर्विसेज की कुल आय 58 प्रतिशत बढ़कर 4,216 करोड़ रुपये हुई

By भाषा | Updated: December 17, 2020 22:03 IST2020-12-17T22:03:23+5:302020-12-17T22:03:23+5:30

Amazon Internet Services total income up 58 percent to Rs 4,216 crore | अमेजन इंटरनेट सर्विसेज की कुल आय 58 प्रतिशत बढ़कर 4,216 करोड़ रुपये हुई

अमेजन इंटरनेट सर्विसेज की कुल आय 58 प्रतिशत बढ़कर 4,216 करोड़ रुपये हुई

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर अमेजन इंटरनेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (एआईएसपीएल) की कुल आय वित्त वर्ष 2020 में 58 प्रतिशत बढ़कर 4,216 करोड़ रुपये हो गई है।

कंपनी पंजीयक को दिए गए आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2019 में उसकी कुल आय 2,637.2 करोड़ रुपये थी। बाजार आसूचना फर्म टोफलर ने इन आंकड़ों को साझा किया है।

एआईएसपीएल को हालांकि 30 मार्च 2020 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 20 लाख रुपये का घाटा हुआ था, जबकि वित्त वर्ष 2019 में उसे 71.1 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

इस बारे में कंपनी को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब खबर लिखे जाने तक नहीं आया था।

जानकारी के मुताबिक, ‘‘पहले से जारी परिचालन से कंपनी की आय 2,637.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,161.6 करोड़ रुपये हो गई। एआईएसपीएल की आय में बढ़ोतरी मुख्य रूप से क्लाउड के इस्तेमाल में बढ़ोतरी और अन्य संबंधित सेवाओं से हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amazon Internet Services total income up 58 percent to Rs 4,216 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे