अमेजन इंडिया ने महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए चार संगठनों के साथ हाथ मिलाया
By भाषा | Updated: November 19, 2021 20:36 IST2021-11-19T20:36:49+5:302021-11-19T20:36:49+5:30

अमेजन इंडिया ने महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए चार संगठनों के साथ हाथ मिलाया
नयी दिल्ली, 19 नवंबर अमेजन इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने देश भर में महिला उद्यमियों के विकास में तेजी लाने के लिए अपने अमेजन सहेली कार्यक्रम के तहत चार संगठनों के साथ हाथ मिलाया है।
इन संगठनों में झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी (जेएसएलपीएस), उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूपीएसआरएलएम), छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग (सीजी वन) और असम ग्रामीण अवसंरचना और कृषि सेवा (एआरआईएएस) शामिल हैं।
एक बयान में कहा गया है कि इसके माध्यम से, अमेजन और सरकारी संस्था चार राज्यों से जुड़ी लाखों महिला उद्यमियों को अमेजन इंडिया के साथ उनके व्यवसाय को पंजीकृत करने और व्यापक बाजार आधार तक पहुंचने में सहायता प्रदान करने और सशक्त बनाने के लिए एक साथ आएंगे।
अमेजन सहेली कार्यक्रम अपने प्रतिभागियों के लिए व्यापक प्रशिक्षण और कौशल विकास कार्यशालाओं की पेशकश करेगा ताकि उनसे जुड़ी महिला उद्यमियों को ऑनलाइन बिक्री की बारीकियों को समझने और अमेजन डॉट इन पर अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आवश्यक कौशल और क्षमताओं को विकसित करने में मदद मिल सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।