हरित प्रौद्योगिकी में निवेश करेगी अमारा राजा

By भाषा | Updated: June 14, 2021 13:26 IST2021-06-14T13:26:16+5:302021-06-14T13:26:16+5:30

Amara Raja to invest in green technology | हरित प्रौद्योगिकी में निवेश करेगी अमारा राजा

हरित प्रौद्योगिकी में निवेश करेगी अमारा राजा

नयी दिल्ली, 14 जून अमारा राजा बैटरीज ने लिथियम-आयन बैटरी के साथ हरित प्रौद्योगिकी में निवेश करने का फैसला किया है। कंपनी का मकसद इसके जरिये ऊर्जा और मोबिलिटी क्षेत्र में आ रहे बदलावों का लाभ उठाना है।

अमारा राजा बैटरीज ने सोमवार को बयान में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने लेड-एसिट बैटरी कारोबार का विस्तार करने और नया ऊर्जा एसबीयू स्थापित करने का फैसला किया है। इसमें लिथियम सेल और बैटरी पैक, ईवी चार्जर, एनर्जी स्टोर सिस्टम, होम ऊर्जा समाधान और संबंधित उत्पाद और सेवाएं आएंगी।

कंपनी ने कहा कि विभिन्न एप्लिकेशंस में लेड-एसिड प्रौद्योगिकी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में वृद्धि के उल्लेखनीय अवसर उपलब्ध कराए हैं। इसके अलावा लिथियम एक वैकल्पिक ऊर्जा स्टोरेज प्रौद्योगिकी के रूप में उभरी है और इससे नए और रोमांचक वृद्धि के अवसर पैदा हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amara Raja to invest in green technology

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे