एल्स्टॉम ने गुजरात में क्षेत्रीय यात्री, ट्रांजिट ट्रेनों का विनिर्माण शुरू किया

By भाषा | Updated: July 16, 2021 21:17 IST2021-07-16T21:17:43+5:302021-07-16T21:17:43+5:30

Alstom starts manufacturing regional passenger, transit trains in Gujarat | एल्स्टॉम ने गुजरात में क्षेत्रीय यात्री, ट्रांजिट ट्रेनों का विनिर्माण शुरू किया

एल्स्टॉम ने गुजरात में क्षेत्रीय यात्री, ट्रांजिट ट्रेनों का विनिर्माण शुरू किया

नयी दिल्ली, 16 जुलाई फ्रांस की वाहन कंपनी एल्सटॉम ने गुजरात के अपने सावली कारखाने में क्षेत्रीय यात्री और ट्रांजिट ट्रेनों का निर्माण शुरू कर दिया है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इन ट्रेनों का निर्माण आरआरटीएस (क्षेत्रीय रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम) चरण 1 के अंतर्गत दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ सेमी-हाई-स्पीड रेल गलियारे के लिए किया जा रहा है।

एल्स्टॉम के अनुसार मई 2020 में उसे 210 क्षेत्रीय यात्री और ट्रांजिट ट्रेन डिब्बों के डिजाइन, निर्माण और डिलिवरी के लिये 31.4 करोड़ यूरो का आर्डर मिला था। अनुबंध में 15 साल के लिये रखरखाव सेवा भी शामिल हैं।

अनुबंध के अनुसार, एल्सटॉम छह डिब्बों के 30 क्षेत्रीय यात्री ट्रेन सेट और तीन डिब्बों के 10 इंटरासिटी मास ट्रांजिट ट्रेन सेट की डिलिवरी करेगी।

कंपनी ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ दृष्टिकोण और मेक-इन-इंडिया दिशानिर्देशों के अनुसार, ये आरआरटीएस ट्रेनें पूरी तरह से स्वदेश में निर्मित हैं। इसमें 80 प्रतिशत से अधिक सामान स्थानीय हैं। इनका विनिर्माण गुजरात के सावली में एल्सटॉम के कारखाने में किया जा रहा है।

इस कारखाने में बोगियों, कार बॉडी का उत्पादन और ट्रेनों का परीक्षण किया जाएगा।

प्रणोदन प्रणाली (प्रोपल्सन सिस्टम) और इलेक्ट्रिकल्स का निर्माण कंपनी गुजरात के मानेजा कारखाने में किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Alstom starts manufacturing regional passenger, transit trains in Gujarat

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे