सोयाबीन तेल को छोड़कर बाकी सभी तेल-तिलहन कीमतें अपरिवर्तित

By भाषा | Updated: January 23, 2021 15:49 IST2021-01-23T15:49:46+5:302021-01-23T15:49:46+5:30

All other oil-oilseed prices except soybean oil remain unchanged | सोयाबीन तेल को छोड़कर बाकी सभी तेल-तिलहन कीमतें अपरिवर्तित

सोयाबीन तेल को छोड़कर बाकी सभी तेल-तिलहन कीमतें अपरिवर्तित

नयी दिल्ली, 23 जनवरी विदेशी बाजारों में तेल-तिलहन कीमतों के औंधे मुंह गिरने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सोयाबीन तेलों की कीमतों को छोड़कर बाकी सभी तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित रहे।

तेल उद्योग के जानकार सूत्रों के अनुसार शिकॉगो एक्सचेंज में गिरावट के कारण सोयाबीन तेल कीमतें नीचे आईं। उन्होंने कहा कि विदेशों में सोयाबीन तेलों के भाव में लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट आई जिससे यहां सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम तेल के भाव नरमी दर्शाते बंद हुए। विदेशी बाजारों में सोयाबीन दाना (तिलहन) और सोया खली की कीमत में चार - चार प्रतिशत की गिरावट आई लेकिन इसका स्थानीय स्तर पर सोयाबीन दाना पर कोई असर नहीं हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन ‘सीड’ की चौतरफा मांग होने से सोयाबीन दाना के भाव अपरिवर्तित बने रहे। सामान्य कारोबार के बीच बाकी तेल-तिलहनों के भाव में भी बदलाव नहीं हुआ। सूत्रों ने कहा कि सभी खाद्य तेलों के भाव कमजोर हुए हैं जिससे अब इनकी मांग बढ़नी शुरू हुई है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लातूर मंडी में सोयाबीन की आवक 75,000 क्विन्टल से घटकर अब 10,000 क्विन्टल रह गई है।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,025 - 6,075 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,490- 5,555 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,750 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,180 - 2,240 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,850 -2,000 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,980 - 2,095 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 11,100 - 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,550 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,050 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,450 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,350 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,900 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,850 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All other oil-oilseed prices except soybean oil remain unchanged

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे