अजीत पवार ने ईडी की जांच निगरानी वाली फर्म के साथ संबंधों से इनकार किया

By भाषा | Updated: July 2, 2021 18:49 IST2021-07-02T18:49:53+5:302021-07-02T18:49:53+5:30

Ajit Pawar denies links with ED's probe watchdog firm | अजीत पवार ने ईडी की जांच निगरानी वाली फर्म के साथ संबंधों से इनकार किया

अजीत पवार ने ईडी की जांच निगरानी वाली फर्म के साथ संबंधों से इनकार किया

पुणे, दो जुलाई महाराष्ट्र के उप- मुख्यमंत्री अजीत पवार ने शुक्रवार को कहा कि उनका गुरु कमोडिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से कोई संबंध नहीं है, जो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दायरे में है, हालांकि, इस कंपनी के स्वामित्व वाली एक चीनी मिल उनके एक रिश्तेदार द्वारा चलाई जा रही है।

महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससीबी) घोटाले के सिलसिले में सतारा जिले के जरंदेश्वर सहकारी चीनी कारखाना को कुर्क करने वाली केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को दावा किया कि पवार और उनकी पत्नी से जुड़ी एक कंपनी इस मामले में शामिल थी।

राकांपा के वरिष्ठ नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्हें नहीं पता कि चीनी फैक्ट्री की मालिक गुरु कमोडिटी सर्विसेज जांच का सामना क्यों कर रही है।

पवार ने कहा, ‘‘यह चीनी मिल, उन 14 मिलों में शामिल थी, जिन्हें एमएससी बैंक का ऋण चुकाने में विफल रहने के बाद बेच दिया गया था। बॉम्बे उच्च न्यायालय ने बैंक से कहा था कि उन्हें एक साल का समय दिया जाए और अगर वे बकाया राशि का भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें बेच दिया जाए।’’

उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद एमएससीबी ने एक निविदा जारी की, जिसमें 15 कंपनियां शामिल हुईं और गुरु कमोडिटी सर्विसेज की 65.75 करोड़ रुपये की बोली सबसे ज्यादा थी, इसलिए बैंक ने मिल उसे बेच दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ajit Pawar denies links with ED's probe watchdog firm

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे